scriptदो हजार एडवांस देकर बुलाने के बाद चाकू से धमकाकर लूटा था डीजे साउण्ड सिस्टम | Patrika News
जोधपुर

दो हजार एडवांस देकर बुलाने के बाद चाकू से धमकाकर लूटा था डीजे साउण्ड सिस्टम

– लोकेशन भेजकर मंगाया था डीजे साउण्ड सिस्टम, छह आरोपी गिरफ्तार

जोधपुरDec 15, 2024 / 12:37 am

Vikas Choudhary

accused of dakaity

राजीव गांधी नगर थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

जोधपुर.

राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने दो हजार रुपए बतौर अग्रिम जमा करवाने के बाद शादी के लिए डीजे साउण्ड सिस्टम मंगाकर डकैती करने के मामले में छह युवकों को बापर्दा गिरफ्तार किया। इनसे डीजे साउण्ड सिस्टम की पांच मशीनें बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि तिंवरी में आदर्श नगर निवासी अशोक प्रजापत का डीजे साउण्ड सिस्टम है। गत दिनों शादी के लिए डीजे बुक कराया गया था। इसके लिए ई-मित्र के मार्फत अशोक के बैंक खाते में बतौर एडवांस दो हजार रुपए जमा कराए गए थे। फिर लोकेशन भेजकर दो दिसंबर की रात साढ़े दस बजे डीजे सिस्टम चोखा की राजीव गांधी कॉलोनी मंगाया गया था। अशोक अपने भाइ्र मंगलाराम व दोस्त लक्ष्मण गहलोत के साथ डीजे लेकर राजीव गांधी कॉलोनी पहुंचा था, जहां कुछ युवकों ने चाकू से डरा धमकाकर मारपीट की थी और फिर डीजे साउण्ड सिस्टम और ढाई लाख रुपए की पांच मशीनें लूटकर ले गए थे। इस संबंध में लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जांच और आसूचना के आधार पर तलाश के बाद कुछ युवकों को नामजद किया गया। फलोदी व जोधपुर में अलग-अलग जगहों पर दबिशें दी गईं।

पूछताछ के बाद भोपालगढ़ थानानतर्गतकुड़ी गांव में मालियों की ढाणी निवासी अशोक (27) , सेवकी कला निवासी राकेश कुमार (25) , चानणा भाखर के पास राजीव गांधी कॉलोनी निवासी बाबूलाल जोया (36), मूलत: बाड़मेर में आडेल हाल चानणा भाकर निवासी गजेन्द्र (20), मूलत: चानणा भाकर हाल चौपासनी में सुंदर बालाजी नगर निवासी अकरम (23) और चानणा भाकर अशोक नगर निवासी मोहम्मद अयूब उर्फ मलकान (25) को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। वारदात में पांच से अधिक व्यक्ति शामिल होने के चलते लूट की जगह डकैती की धारा जोड़ी गई।
आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। आरोपियों से डकैती की डीजे मशीनें बरामद करने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

बेचने के लिए की थी वारदात

आरोपियों में शामिल अशोक का डीजे साउण्ड सिस्टम का काम है। इसलिए वह इसका जानकार है। डीजे की एक मशीन 50 हजार रुपए की है। इसलिए उसने पांच मशीनें लूटी थी। उसने संभवत: आगे बेचने के लिए लूटपाट की थी।

Hindi News / Jodhpur / दो हजार एडवांस देकर बुलाने के बाद चाकू से धमकाकर लूटा था डीजे साउण्ड सिस्टम

ट्रेंडिंग वीडियो