बुमराह ने दोनों ओपनर को पवेलियन पहुंचाया
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में शुरुआत कुछ खास नहीं रही। मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 31 के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा (21) को पंत के हाथों कैच कराकर दिया। इसके बाद टीम के खाते में सात रन ही जुड़े थे कि बुमराह ने मैकस्वीनी (9) को विराट कोहली के हाथों कैच कराकर दूसरा विकेट हासिल किया।ऑस्ट्रेलिया दूसरे दिन टी ब्रेक तक 234/3
नितीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया को 75 के स्कोर पर तीसरा झटका मार्नस लाबुशेन के रूप में दिया। लाबुशेन 12 रन बनाकर कोहली को कैच थमा बैठे। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन टी ब्रेक तक तीन विकेट के नुकसान पर 70 ओवर में 234 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 149 गेंदों पर 65 रन बनाकर खेल रहे हैं तो ट्रैविस हेड 118 गेंद पर 103 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।एक ही कैलेंडर वर्ष में एक ही स्थान पर एक जोड़ी शतक
वजीर मोहम्मद – पोर्ट ऑफ स्पेन – 1958अलविन कालीचरण – पोर्ट ऑफ स्पेन – 1974
मारवन अटापट्टू – कोलंबो एसएससी – 2001
रामनरेश सरवन – किंग्स्टन – 2004
मोहम्मद अशरफुल – चटगाँव एमए अजीज – 2004
ट्रैविस हेड – ब्रिसबेन गाबा – 2024