थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि संविदा पर लगी महिला सफाई कर्मचारी ने अपने ठेकेदार के खिलाफ छेड़छाड़ व गोपनीयता भंग करने संबंधी एफआइआर दर्ज करवाई है। पीडि़ता के बयान दर्ज करने के साथ ही मौका मुआयना किया गया है। कोर्ट में बयान दर्ज करवाए जाएंगे। तत्पश्चात आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
वह अपने मकान में नहाकर बाहर आती है, तब भी आरोपी उस पर गलत नजर रखता है और तांक-झांक करता है। उस पर संबंध बनाने के लिए दबाव डालता है। ऐसा न करने पर मां व बेटी का जीना हराम करने और नौकरी से निकालने की धमकियां भी दी थी।