अंतिम संस्कार की चल रही थी तैयारी, तभी मधुमक्खियों ने किया हमला, शव छोड़कर भागे परिजन, रिश्तेदार और ग्रामीण
अंतिम यात्रा में शामिल एक परिजन ने बताया कि उचियाड़ा गांव से कंचन देवी पत्नी नथमल दाधिच की शव यात्रा बाणगंगा के लिए रवाना हुई। बाणगंगा पर अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, तभी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।
राजस्थान में जोधपुर के उचियाड़ा गांव में अंतिम संस्कार के दौरान ग्रामीणों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। ऐसे में मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मधुमक्खियों का हमला इतना तेज था कि परिजन, रिश्तेदार और ग्रामीणों को शव छोड़कर मौके से भागना पड़ा।
दरअसल परिजन और ग्रामीण कंचन देवी पत्नी नथमल दाधिच के दाह-संस्कार के लिए श्मशान बाणगंगा गए थे। बाणगंगा पर अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। इस दौरान ग्रामीणों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक दर्जन से ज्यादा लोग डंक का शिकार हो गए। अंतिम यात्रा में अफरा-तफरी मच गई। लोग बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। ग्रामीणों को शव छोड़कर भागना पड़ा। बाद में मधुमक्खियों के शांत होने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।
अंतिम यात्रा में शामिल एक परिजन ने बताया कि उचियाड़ा गांव से कंचन देवी पत्नी नथमल दाधिच की शव यात्रा बाणगंगा के लिए रवाना हुई। बाणगंगा पर अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, तभी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। लोगों ने हमले से बचने की कोशिश की, लेकिन मधुमक्खियों ने पीछा नहीं छोड़ा। घबराकर लोग शव को वहीं छोड़कर भाग गए।
यह वीडियो भी देखें
बाद में मधुमक्खियों के शांत होने के बाद शव का अंतिम संस्कार परिजनों ने किया। मधुमक्खियों से घायल लोगों को ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। ट्रोमा सेंटर में डॉक्टर सत्यनारायण और उनकी टीम ने उपचार शुरू किया। मधुमक्खियों के हमले में नथमल शर्मा, नरेश शर्मा, दीपक शर्मा, गुलाबचंद, घनश्याम, शिवम और यश सहित कई घायल हुए हैं।