केरल के जंगल में पहुंच गए राजस्थान की 30 बकरियों के शव, वन विभाग में मचा हड़कंप, जानिए क्या है पूरा मामला
आरोपियों ने मृत बकरियों को केरल के अलाथूर रिजर्व फॉरेस्ट रेंज के जंगल में फेंक दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम आरोपियों को ढूंढने में जुट गई। आखिरकार उन्हें दबोच लिया।
केरल के वायनाड वन्यजीव अभयारण्य के अलाथूर रिजर्व फॉरेस्ट में 30 मृत बकरियों को फेंकने केे आरोप में राजस्थान के चार लोगों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। उन्हें 13 अप्रेल तक मननथावड़ी कारागार में भेजा है। आरोपियों के ट्रक को भी जब्त किया गया है। आरोपियों ने बकरियां राजस्थान के सेतरा से खरीदने की बात स्वीकारी है।
अलाथूर रिजर्व फॉरेस्ट रेंज के रेंजर रंजीत कुमार एस ने बताया कि रमजान पर बाजार में बेचने के लिए 300 बकरियों को ट्रक में भरकर आरोपी अजमेर निवासी नांदू (52), इरफान (34), सद्दाम (28) और फलोदी के समीप होपर्डी निवासी आरोपी मुश्ताक कालरा (51) वायनाड पहुंचे थे।
इस दौरान 30 बकरियों की भोजन-पानी कमी, बीमारी या अन्य कारण से मौत हो गई थी। आरोपियों ने मृत बकरियों को अलाथूर रिजर्व फॉरेस्ट रेंज के जंगल में फेंक दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम आरोपियों को ढूंढने में जुट गई। आखिरकार उन्हें दबोच लिया।
इसलिए हुई आरोपियों पर कार्रवाई
वन अधिकारियों ने बताया कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत यह गंभीर अपराध है, क्योंकि मृत पशुओं के शवों में खतरनाक वायरस और बैक्टीरिया हो सकते हैं, जिससे जंगल में रह रहे दूसरे वन्यजीवों को खतरा हो सकता है। इस वजह से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
पहली बार इतना बड़ा मामला
इस तरह के मामले पहले भी सामने आए हैं, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में बकरियों के शवों को जंगल में फेंकने का यह पहला मामला है। इस संबंध में उत्तर वायनाड के डीएफओ मार्टिन लोवेल ने बताया कि आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ट्रक को छुड़ाने के लिए उन पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।