scriptराजस्थान में बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर के घर सुबह-सुबह CBI का छापा, रिश्वत के मामले में हो चुके गिरफ्तार | CBI raids Bank of Baroda manager house in jodhpur | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान में बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर के घर सुबह-सुबह CBI का छापा, रिश्वत के मामले में हो चुके गिरफ्तार

जोधपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक के घर सुबह-सुबह दबिश दी।

जोधपुरJul 09, 2025 / 02:48 pm

Lokendra Sainger

jodhpur news

Photo- Patrika (File Photo)

सीबीआई ने जोधपुर में मंडोर क्षेत्र के नागौरी बेरा में बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक के घर बुधवार सुबह दबिश दी और अनेक दस्तावेज कब्जे में लिए। बैंक मैनेजर ने आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित कर‌ रखी है। नागौरी बेरा निवासी विवेक कच्छवाहा बैंक ऑफ बड़ौदा का शाखा प्रबंधक है।
18 फरवरी को बापिणी तहसील के रायमलवाडा गांव में सीबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक को 18 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने रिश्वत लेने की एफआईआर दर्ज कर सम्पत्तियों की जांच की थी। इस दौरान आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का पता लगा था। इस पर सीबीआई ने मंगलवार को आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने की एक और एफआइआर दर्ज की है।
जांच अधिकारी के नेतृत्व में सीबीआई ने सुबह नागौरी बेरा स्थित प्रबंधक के मकान में छापा मारा। सम्पत्ति संबंधी अनेक दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं।

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान में बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर के घर सुबह-सुबह CBI का छापा, रिश्वत के मामले में हो चुके गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो