राजस्थान के जोधपुर में नगर निगम दक्षिण की आयोजित बजट बैठक में शहर विधायक अतुल भंसाली ने कहा कि नक्शों के विपरीत निर्माण करने वाले और फायर की अनुपालना नहीं करने वाले भवनों को सीज कर उसकी फाइल जयपुर क्यों भेजी जाती है? क्या ‘दलालों की सेटिंग’ के लिए अधिकारी काम कर रहे हैं। निगम अधिकारी खुद ही इसमें सक्षम हैं। जिस नियम से वहां से मुक्त होती है, वह यहां पर भी हो सकता है। अधिकारी अपने हाथ बचाने के लिए हर फाइल को जयपुर भेज रहे हैं।
बैठक में भंसाली के साथ ही सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने भी अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। भंसाली ने कहा कि शहर में कब्जेधारियों को पट्टे मिल रहे हैं। फर्जी पट्टे जारी हो रहे हैं, लेकिन सही तरीके से आवेदन करने वाले सिर्फ निगम के चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि लापरवाही तो इतनी है कि गत बोर्ड की बैठक में मेरी ओर से दिए गए प्रस्तावों में 70 प्रतिशत प्रस्ताव बोर्ड की बैठक के मिनिट्स में शामिल नहीं हुए।
यह कहते हुए उन्होंने अपने प्रस्ताव की कॉपी महापौर के हाथ में दी। इस पर महापौर ने विधायक के प्रस्तावों को मिनिट्स में शामिल करने के आदेश दिए। विधायक ने जोधपुर शहर में ठेला माफिया पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि शहर में कई रोहिंग्याओं ने भी ठेले लगा रखे हैं।
अधिकारी गुमराह कर रहे हैं
सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने कहा, महापौर साब आपके अधिकारी आपको और जनता को गुमराह कर रहे है। इस पूरे बजट में गरीब के लिए क्या है। बजट में हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ होना चाहिए। अधिकारी तो हर पत्रावली को जयपुर भेजने की फिराक में रहते हैं। जब हर मर्ज का इलाज जयपुर में ही होना है तो जोधपुर में नगर निगम क्यों है?
यह वीडियो भी देखें
महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की मिलेगी सुविधा
बजट में महापौर वनिता सेठ ने महिला सशक्तिकरण के लिए 8 मार्च को महिला दिवस पर चार महिलाओं को ई-रिक्शा देने की घोषणा की। पर्यटन स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले स्थान पर महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट भी बनाए जाएंगे। शहर में महिला शौचालय नहीं होने की परेशानी को लेकर राजस्थान पत्रिका ने अभियान चलाया।
उसके बाद खुद महापौर वनिता सेठ ने शहर के महिला शौचालयों का निरीक्षण किया था। महापौर ने बजट में इस समस्या के समाधान के लिए शहर में पिंक टॉयलेट बनाने की घोषणा की है। महापौर ने बताया कि कायलाना, काजरी, बी रोड या सी रोड पर ये पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे। टॉयलेट बनाने का कार्य मार्च से शुरू कर दिया जाएगा।