scriptJodhpur News: सीएम भजनलाल पहुंचे जोधपुर, 300 से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपेंगे | CM Bhajan Lal will come to Jodhpur today, will hand over appointment letters for government jobs to more than 300 people | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur News: सीएम भजनलाल पहुंचे जोधपुर, 300 से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपेंगे

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद, प्लानिंग, कृषि, संस्कृत शिक्षा और शिक्षा विभाग में नव चयनित कार्मिकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।

जोधपुरDec 12, 2024 / 02:56 pm

Rakesh Mishra

CM Bhajanlal Sharma
CM Bhajanlal Jodhpur visit: राज्य स्तरीय युवा व रोजगार उत्सव का आयोजन गुरुवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में शुरू हुआ। इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर पहुंच चुके हैं। प्रदेश के सभी जिलों के लोग वीसी के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़े हैं। इस दौरान जोधपुर में 300 से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। खास बात यह है अधिकांश नियुक्तियां मेडिकल सेक्टर में दी जा रही हैं। इसके अलावा स्टार्टअप से जुड़े लोगों को 5 करोड़ की ग्रांट भी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद, प्लानिंग, कृषि, संस्कृत शिक्षा और शिक्षा विभाग में नव चयनित कार्मिकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। इनसे मुख्यमंत्री संवाद भी करेंगे। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के 150 स्टार्टअप को आई स्टार्ट फंड के तहत फंडिंग दी जाएगी। लर्न्ड अर्न एंड प्रोग्रेस (लीप) का शुभारंभ भी होगा। जिला परिषद के सीईओ डॉ. धीरज कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 30-30 ट्राइसाइकिल और व्हीलचेयर के साथ ही 50 इयरबड्स, पांच जयपुर फुट, कुल 45 स्कूटी दी जाएगी।

पुलिस ने जांची व्यवस्थाएं

पुलिस के विशेष दल ने बुधवार रात को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर की व्यवस्थाओं को जांचा। प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम की रिहर्सल करते हुए नजर आए।

8020 स्मार्ट कक्षाओं का लोकार्पण

मुख्यमंत्री शिक्षा संकुल में नव निर्मित विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से आयोजित होगा। इसमें मुख्यमंत्री जोधपुर में चल रहे मेगा रोजगार मेले के दौरान बटन दबाकर इस केंद्र का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान करीब 9624 लाख रुपए की लागत से प्रदेश के 4010 राजकीय विद्यालयों में नव स्थापित 8020 स्मार्ट कक्षाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा।

यातायात और पार्किंग की विशेष व्यवस्था, रास्ता आंशिक डायवर्ट किया जाएगा

कार्यक्रम में शामिल होने वाले आमजन, लाभार्थी, अधिकारी-कर्मचारियों के वाहनों का प्रवेश पॉलिटेक्निक कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार (रिक्तेश्वर भैरूजी चौराहा) के पास से होगा। वाहनों की पार्किंग पुरुष पोलिटेक्निक कॉलेज के ग्राउण्ड के अंदर पार्किंग स्थल पर रहेगी। कार्यक्रम में आने वाले लाभार्थी व बच्चों के वाहन (बस) का प्रवेश पोलिटेक्निक कॉलेज के मुख्य प्रेवश द्वार से वीवीआइपी आगमन से पहले पुरुष पोलिटेक्निक कॉलेज के ग्राउण्ड के अंदर बायीं ओर खाली जमीन और छोटी गाडिय़ों की पार्किंग टेंट के पास खाली पड़ी जमीन पर की जाएगी।
वीवीआइपी का प्रवेश द्वार पॉलिटेक्निक कॉलेज के पिछले गेट (पीली टंकी के पास) से होगा। वीवीआइपी आगमन व प्रस्थान के दौरान अरोड़ा सर्कल, जेएनवीयू न्यू कैम्पस के पिछले गेट से पीली टंकी तक रास्ता आंशिक डायवर्ट किया जाएगा। इस मार्ग से आने जाने वाले व्यक्तियों को वैकल्पिक मार्ग से जाना होगा।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur News: सीएम भजनलाल पहुंचे जोधपुर, 300 से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो