scriptPakistan के ‘नाकाम’ निशाने पर रहा था फलोदी, अब अधिकारियों की बॉर्डर जिलों पर तैनाती, एक्शन मोड में प्रशासन | Deployment of officers and employees in border districts in Rajasthan | Patrika News
जोधपुर

Pakistan के ‘नाकाम’ निशाने पर रहा था फलोदी, अब अधिकारियों की बॉर्डर जिलों पर तैनाती, एक्शन मोड में प्रशासन

India Pakistan Tension: जोधपुर से 300 यूनिट फलोदी और 300 यूनिट रक्त जैसलमेर भेजा गया है। इसके अलावा फायर बिग्रेड के वाहन भी जैसलमेर भेजे गए हैँ।

जोधपुरMay 09, 2025 / 08:47 pm

Rakesh Mishra

Pak attack on Phalodi
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जोधपुर और फलोदी जिलों में हलचल इस वक्त जोरों पर है। सरकार के आदेश के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों की बॉर्डर जिलों पर तैनाती जा रही है। डिस्कॉम व चिकित्सा विभाग ने अधिकारियों को ऑफिस पोस्टिंग से हटाकर फील्ड पोस्टिंग में लगाया है।
फलोदी में स्थाई सीएमएचओ डॉ प्रताप सिंह राठौड़ की नियुक्ति कर दी गई है। साथ ही 13 डॉक्टर्स को भी फलोदी में लगाया गया है। कई एम्बुलेंस की तैनाती भी गई है। जोधपुर डिस्कॉम ने 137 तकनीकी कर्मचारियों और 60 से ज्यादा जेईएन, एईएन अधिकारियों को फलोदी सहित अन्य बॉर्डर जिलों पर तैनात किया गया है। यह सभी नॉनफील्ड पोस्टिंग में थे। ऐहतियात के तौर पर जोधपुर से 300 यूनिट फलोदी और 300 यूनिट रक्त जैसलमेर भेजा गया है। इसके अलावा फायर बिग्रेड के वाहन भी जैसलमेर भेजे गए हैँ।
यह वीडियो भी देखें

फलोदी में शाम 7 बजे बाजार बंद, ब्लैक आउट

फलोदी शहर व जिले में शाम 7 बजे की बाजार बंद हो गए और ब्लैक आउट कर दिया गया। कलक्टर हरजीलाल अटल और फलोदी एस पूजा अवाना शुक्रवार को बॉर्डर के सीमावर्ती गांवों के दौरे पर रहे। जोधपुर में ब्लैक आउट रात 12 से 4 बजे तक है। जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह ने बीएनएस की धारा 163 लागू की है। इसके तहत किसी भी प्रकार के ड्रोन को उड़ाने और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया है।
यह भी पढ़ें

तनाव के बीच राजस्थान के इस शहर में लगी बड़ी पाबंदी, 2 महीने के लिए आदेश जारी, सामने आया ब्लैकआउट टाइम

पाक की नाकाम कोशिश

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने बुधवार रात जम्मू कश्मीर से लेकर राजस्थान तक कम से कम 15 शहरों के सैन्य ठिकानों को मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया और जवाबी कार्रवाई में लाहौर की वायु रक्षा प्रणाली ध्वस्त कर दी। पाकिस्तान के निशाने पर राजस्थान का नाल, फलोदी और उत्तरलाई भी था।

Hindi News / Jodhpur / Pakistan के ‘नाकाम’ निशाने पर रहा था फलोदी, अब अधिकारियों की बॉर्डर जिलों पर तैनाती, एक्शन मोड में प्रशासन

ट्रेंडिंग वीडियो