scriptपश्चिमी राजस्थान में रेड अलर्ट: सीमा पर तनाव के चलते कई ट्रेनें रद्द, बदले रूट-टाइम; देखें लिस्ट | Many trains canceled due to tension in western Rajasthan see list | Patrika News
जोधपुर

पश्चिमी राजस्थान में रेड अलर्ट: सीमा पर तनाव के चलते कई ट्रेनें रद्द, बदले रूट-टाइम; देखें लिस्ट

Train Cancelled in Rajasthan: पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में भारत-पाक तनाव के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे और पश्चिम रेलवे ने कई रेल सेवाओं को आंशिक या पूरी तरह से रद्द किया है।

जोधपुरMay 10, 2025 / 04:24 pm

Nirmal Pareek

Train Cancelled in Rajasthan
Train Cancelled in Rajasthan: पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में भारत-पाक तनाव के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे और पश्चिम रेलवे ने कई रेल सेवाओं को आंशिक या पूरी तरह से रद्द करने, रीशेड्यूल करने और रूट बदलने का फैसला लिया है। यह निर्णय क्षेत्र में सुरक्षा चिंताओं, ब्लैकआउट प्रोटोकॉल और संभावित खतरे को देखते हुए एहतियातन लिया गया है।

प्रभावित जिले और सेवाएं

सीमा से सटे जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, फलोदी, पोकरण जैसे इलाकों में जाने वाली कई ट्रेनें रद्द या मार्ग में रोकी गई हैं। रेलवे प्रशासन के अनुसार, रात्रिकालीन ट्रेनों को विशेष रूप से प्रभावित किया गया है क्योंकि रात में ब्लैकआउट प्रोटोकॉल लागू किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन पर जांच लें।

गुजरात और पंजाब तक असर

इस तनाव का असर सिर्फ राजस्थान तक सीमित नहीं है। गुजरात के भुज और पंजाब के अमृतसर व फिरोजपुर जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों से चलने वाली कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों को भी रोका गया या समय में बदलाव किया गया है। रेलवे ने ब्लैकआउट प्रोटोकॉल के तहत कुछ मार्गों पर ट्रेन परिचालन को रात के समय निलंबित रखा है।

रद्द रेल सेवाएं

गाड़ी संख्या 12462 साबरमती-जोधपुर दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 54814 बाड़मेर-जोधपुर दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 20495 जोधपुर-हड़पसर दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 54825 जोधपुर-बिलाड़ा दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 54826 बिलाड़ा-जोधपुर दिनांक 11.05.2025 को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12461 जोधपुर-साबरमती दिनांक 11.05.2025 को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 20496 हड़पसर-जोधपुर दिनांक 11.05.2025 को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 22932 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 20491 जैसलमेर-साबरमती दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12324 बाड़मेर-हावड़ा दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 20489 बाड़मेर-मथुरा दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 20490 मथुरा-बाड़मेर दिनांक 11.05.2025 को रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द सेवा

गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 को ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी वह जोधपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जोधपुर-बाड़मेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

श्रीगंगानगर में रद्द की 3 ट्रेन

गाड़ी संख्या 04676 हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर
गाड़ी संख्या 54761 श्रीगंगानगर से सूरतगढ़
गाड़ी संख्या 04780 सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर
गाड़ी संख्या 14703 जैसलमेर-लालगढ़ (यात्रा प्रारंभ दिनांक 10.05.2025) भी रद्द रहेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि अफवाहों से दूर रहें, केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें और सहयोग बनाए रखें।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तानी हमले में झुंझुनूं का लाल शहीद, जम्मू के उधमपुर में थे तैनात; मां को नहीं मिली बेटे की खबर

Hindi News / Jodhpur / पश्चिमी राजस्थान में रेड अलर्ट: सीमा पर तनाव के चलते कई ट्रेनें रद्द, बदले रूट-टाइम; देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो