बोरानाडा थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि खेजड़ली से जाडन रोड पर पीसावास फांटा पुलिया के पास लावारिस लोडिंग टैम्पाे से 58 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया था। टैम्पो पर उदयपुर की नम्बर प्लेट लगी थी। जबकि जांच में टैम्पो के महाराष्ट्र का होने का पता लगा। जो संभवत: महाराष्ट्र से चोरी का हो सकता है। इस टैम्पो पर फास्टैग लगा था। उसकी मदद से पुलिस तस्करों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
गुजरात की है कार, नम्बर प्लेट सही निकली
दूसरी तरफ, रोहिचा खुर्द गांव के पास पुलिस को देख तस्करों ने कार रिवर्स में भगाने का प्रयास किया था, लेकिन कार खेत की बाड़ में घुस गई थी। चालक व साथी कार छोड़कर फरार हो गए थे। कार से 45.39 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया था। कार पर गुजरात की नम्बर प्लेटी लगी हुई है। जांच में नम्बर प्लेट सही पाई गई। इस सुराग से तस्करों तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का मानना है कि कार गुजरात की है, लेकिन उसका उपयोग यहां हो रहा था।