scriptJodhpur News: जोधपुर में दिखा साइबर शील्ड अभियान का असर, पीड़ितों को लौटाए 154 मोबाइल, 22 लाख रुपए भी करवाए रिफंड | During Cyber ​​Shield campaign in Jodhpur, police returned 154 mobiles to the victims | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur News: जोधपुर में दिखा साइबर शील्ड अभियान का असर, पीड़ितों को लौटाए 154 मोबाइल, 22 लाख रुपए भी करवाए रिफंड

Cyber Shield Abhiyan: साइबर शील्ड अभियान के तहत कुड़ी और भगत की कोठी थाना पुलिस ने 2 कॉल सेंटर्स पर कार्रवाई कर 11 महिलाओं सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जोधपुरFeb 03, 2025 / 02:51 pm

Rakesh Mishra

Cyber Shield Abhiyan in Jodhpur
Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर शहर में पुलिस की ओर से चलाए जा रहे साइबर शील्ड अभियान के तहत सोमवार को 154 मोबाइल परिवादियों को लौटाए गए, जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए है। इसके साथ ही साइबर पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों का समाधान करते हुए लाखों रुपए की राशि पीड़ितों को रिफंड करवाई है।
यह अभियन पुलिस आयुक्त जोधपुर राजेद्र सिंह, पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम राजर्षि राज के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस आयुक्त निशांत भारद्वाज के निर्देशन में चलाया गया था। इस अभियान के तहत कुड़ी भगतासनी, बासनी और भगत की कोठी थाना पुलिस ने 4 मामले दर्ज कर 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस पर 7 करोड़ के फ्रॉड का आरोप है।
आरोपियों के पास से जोधपुर पुलिस ने 1 कंप्यूटर मय प्रिंटर, 10 क्रेडिट कार्ड, 37 एटीएम कार्ड, 57 सिम कार्ड, 63 मोबाइल, 01 बायोमैट्रिक फिंगर मशीन, 02 लाख 85 हजार रुपए, 01 कार जब्त की है। वहीं कुड़ी भगतासनी पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से 2 कार और 2 बाइक को जब्त किया है।

2 कॉल सेंटरों पर कार्रवाई

वहीं कुड़ी और भगत की कोठी थाना पुलिस ने 2 कॉल सेंटर्स पर कार्रवाई कर 11 महिलाओं सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। साइबर शील्ड अभियान के दौरान पुलिस ने 22 लाख 21 हजार 39 रुपए पीड़ितों को रिफंड करवाए हैं। वहीं 45 लाख 39 हजार 524 रुपए को विभिन्न खातों में होल्ड करवाया गया है। इन्हें पीड़ितों को रिफंड करवाने की प्रक्रिया जारी है। अभियान के तहत 371 मोबाइल नंबर और 1006 आईएमईआई नंबर ब्लॉक करवाए गए हैं। वहीं करीब 40 लाख रुपए के 154 शिकायतकर्ताओं को लौटाए गए हैं।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur News: जोधपुर में दिखा साइबर शील्ड अभियान का असर, पीड़ितों को लौटाए 154 मोबाइल, 22 लाख रुपए भी करवाए रिफंड

ट्रेंडिंग वीडियो