scriptस्मैक पीते ही बेहोश हुआ था, ऑटो में बिठाते फर्श से सिर टकराने से टूटा था दम | Patrika News
जोधपुर

स्मैक पीते ही बेहोश हुआ था, ऑटो में बिठाते फर्श से सिर टकराने से टूटा था दम

– युवक की हत्या का खुलासा, जांच में अपराधिक मानव वध माना, दम्पती गिरफ्तार

जोधपुरMar 10, 2025 / 12:05 am

Vikas Choudhary

smack murder

आरोपी दम्पती

जोधपुर.

भगत की कोठी थानान्तर्गत जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के नए परिसर क्षेत्र में पीली टंकी के पीछे युवक की संदिग्ध हालात में मौत की वजह स्मैक थी। युवक ने सांसी बस्ती में एक महिला से स्मैक खरीदी थी और उसी के घर सेवन की थी। तान आने से बेहोश होने पर महिला ने पति को बुलाकर उसे ऑटो में बिठाने लगे थे। तब वह गिर गया था और फर्श से सिर टकराने से उसकी मौत हो गई थी। फिर शव को ऑटो में डालकर विवि के पास फेंक दिया था। जांच में खुलासा होने पर पुलिस ने रविवार को आपराधिक मानव वध में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि गत तीन मार्च को को पीली टंकी व जेएनवीयू न्यू कैम्पस के पीछे रोड पर युवक का शव मिला था। दूसरे दिन उसकी शिनाख्त मोहल्ला लायकान निवासी शौफिक (33) पुत्र शाहिद के रूप में हुई थी। वह रविवार रात घर से मोपेड लेकर निकला था। फिर घर नहीं लौटा था। उसके भाई ने मोपेड व 60 हजार रुपए लूटकर हत्या करने व शव फेंकने का आरोप लगाकर एफआइआर दर्ज कराई थी।

दोनों से अलग-अलग पूछताछ

सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम छवि शर्मा के निर्देशन में पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी पहलूओं से जांच के बाद एयरपोर्ट थानान्तर्गत सांसी बस्ती निवासी बुद्धाराम सांसी व उसकी पत्नी भंवरी को हिरासत में लिया गया। दोनों से अलग-अलग पूछताछ की गई। इसमें सामने आया कि शौफिक स्मैक का आदी था। वह दो मार्च की रात स्मैक लेने के लिए सांसी बस्ती निवासी भंवरी के घर गया था, जहां से उसे स्मैक खरीदी थी और उसी के घर सेवन भी की। रात साढ़े नौ बजे उसे तान आ गई थी और वह बेहोश होकर गिर गया था। घबराई महिला ने पति को फोन कर घर बुलाया था। उन्होंने उसे ऑटो में डाल कहीं दूर ले जाकर छोड़ने का निर्णय किया। रात 12 बजे बाद पति-पत्नी बेहोश शौफिक को ऑटो में डालने लगे, लेकिन इस दौरान शौफिक गिर गया था व फर्श से सिर टकरा गया। उसके खून निकलने लगा और उसकी मृत्यु हो गई थी। पति पत्नी ने ऑटो में डालकर उसे जेएनवीयू न्यू कैम्पस के पीछे सड़क किनारे पटक दिया था।

हत्या की बजाय आपराधिक मानव वध माना

मृतक के भाई ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मोपेड व 60 हजार रुपए लूटकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया था। जांच में हत्या की पुष्टि नहीं हुई। पुलिस ने अपराधिक मानव वध माना और बीएनएस की धारा 105 में सांसी बस्ती निवासी बुद्धाराम सांसी व उसकी पत्नी भंवरी को गिरफ्तार किया।

Hindi News / Jodhpur / स्मैक पीते ही बेहोश हुआ था, ऑटो में बिठाते फर्श से सिर टकराने से टूटा था दम

ट्रेंडिंग वीडियो