भारतीय वायुसेना की ओर से शुक्रवार शाम को फिर से नोटम (नोटिस टू एयरमैन) जारी करके जोधपुर एयरपोर्ट को 14 मई तक बंद कर दिया गया है। इससे पहले सात मई को नोटम जारी हुआ था, जो नौ मई तक था। इसकी अवधि शुक्रवार को खत्म हो गया। अब 14 मई तक जोधपुर एयरपोर्ट से कोई सिविल फ्लाइट संचालित नहीं होगी।
एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीआइएसएफ के हथियार बंद जवान तैनात किए गए हैं। गौरतलब है कि जोधपुर एयरपोर्ट एक डिफेंस एयरपोर्ट है। यहां एयर ट्रैफिक कंट्रोल और रन-वे वायुसेना का है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए एयरफोर्स ने पूरे पश्चिमी और दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान में नोटम जारी कर रखा है। यहां कोई भी उड़ानें बगैर एयरफोर्स की अनुमति के नहीं उड़ सकती।
यह वीडियो भी देखें
नए प्रतिबंध लगाए
इससे पहले पुलिस उपायुक्त मुख्यालय व यातायात अमित जैन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) 2023 निषेधाज्ञा की धारा 163 के तहत एक नया आदेश जारी किए है। इसमें लोक शांति व आंतरिक सुरक्षा को ड्रॉन कैमरे के मार्फत प्रभावित करने के प्रयास की आशंका जताई गई है। साथ ही पटाखे व आतिशबाजी से भी खतरा उत्पन्न होने का अंदेशा है। इसी के चलते ड्रॉन कैमरे, यूएवी व हॉट एयर बैलून की उड़ान पर प्रतिबंध लगाया गया है।