पाकिस्तान ने भारत के 26 शहरों पर किया ड्रोन अटैक, जवाबी कार्रवाई में पाक के 5 एयरबेस ध्वस्त: कर्नल सोफिया कुरैशी
Operation Sindoor: कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने नागरिक विमानों की आड़ लेकर विमान मार्गों का दुरुपयोग किया। उन्होंने आगे बताया कि LoC पर पाकिस्तान ने गोलीबारी की कोशिश की।
Operation Sindoor: नई दिल्ली में शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान की करतूतों के बारे मे बताया। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान की हरकतों को उकसाने वाली और उग्र कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। कर्नल सोफिया कुरैशी ने ब्रीफिंग के दौरान आगे कहा कि पाकिस्तान ने पंजाब में एयरबेस पर हमला करने की कोशिश की। कर्नल कुरैशी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की सेना अपने सैनिकों को सीमावर्ती इलाकों में भेजती हुई देखी गई है। कुरैशी ने शनिवार सुबह कहा कि सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के अलावा पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुरा और उधमपुर में चिकित्सा सुविधाओं को भी निशाना बनाया।
भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से जुड़े अपडेट्स दिए। पाकिस्तान ने 26 स्थानों पर हवाई घुसपैठ की कोशिश की। जवाब में, भारत ने पाकिस्तान में रडार सिस्टम और तकनीकी ठिकानों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने कश्मीर में चिकित्सा, शैक्षिक सुविधाओं को निशाना बनाया।
चिकित्सा केंद्रों और स्कूल के परिसरों पर भी हमला
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने नागरिक विमानों की आड़ लेकर विमान मार्गों का दुरुपयोग किया। उन्होंने आगे बताया कि LoC पर पाकिस्तान ने गोलीबारी की कोशिश की। पाकिस्तान ने चिकित्सा केंद्रों और स्कूल के परिसरों पर हमला किया है। कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी में हल्के हथियारों से गोलीबारी जारी रही। भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया।
#WATCH | Delhi: Colonel Sofiya Qureshi says, "It is a matter of concern that taking the cover of civilian aircraft taking off from Lahore, Pakistan misused international air routes. So that they can hide their activities. Such tactics compelled Indian air defence system to act… pic.twitter.com/2HK7aScjEp
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा जानबूझकर हवाई ठिकानों को निशाना बनाए जाने के बाद, भारतीय सशस्त्र बलों ने त्वरित और सुनियोजित जवाबी कार्रवाई की। भारत ने तकनीकी प्रतिष्ठानों, कमांड और नियंत्रण केंद्रों, रडार साइटों और हथियारों के भंडार को निशाना बनाया। रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियन में पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को हवाई प्रक्षेपण, सटीक गोला-बारूद और लड़ाकू विमानों के जरिए निशाना बनाया गया। पसरूर में रडार साइट और सियालकोट में विमानन बेस को भी सटीक गोला-बारूद से निशाना बनाया गया।
वायुसेना स्टेशनों को नुकसान पहुंचाने के दावों को खारिज किया
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सिरसा और सूरतगढ़ में वायुसेना स्टेशनों को नष्ट किए जाने के पाकिस्तान के दावों को खारिज करते हुए उनकी तस्वीरें साझा कीं। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाने के दावे पूरी तरह से झूठे हैं। उन्होंने दोहराया कि भारत ने पाकिस्तान की सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई किए जाने पर तनाव नहीं बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई है। मिसरी ने धार्मिक स्थल पर मिसाइल दागे जाने के पाकिस्तान के दावों को भी खारिज किया और इसे हास्यास्पद बताया।
"Pakistani claims continue to be heavy on lies, misinformation, propaganda," FS slams Pakistan's misinformation campaign
एस-400 सिस्टम और एयरफील्ड को नष्ट करने के दावे भी झूठे
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने भी कहा कि पाकिस्तान ने दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना अभियान चलाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा, सूरत में हमारे एस-400 सिस्टम, एयरफील्ड को नष्ट करने के उसके दावे झूठे हैं।