scriptजोधपुर: दिल्ली से किराए पर ली SUV, चालक को चूरू के पास बीच रास्ते फेंका, भाटी ने बताई पूरी घटना | Jodhpur News: Rented SUV from Delhi, driver thrown out on the road near Churu, Bhati told the whole story | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर: दिल्ली से किराए पर ली SUV, चालक को चूरू के पास बीच रास्ते फेंका, भाटी ने बताई पूरी घटना

बालेसर थाना अधिकारी मूल सिंह भाटी ने बताया कि गाड़ी की तलाशी ली तो एक देशी कट्टा मिला, जिसकी दोनों के पास नहीं थी। इसके बाद पुलिस की ओर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गाड़ी को जब्त किया।

जोधपुरMar 30, 2025 / 04:01 pm

Santosh Trivedi

balesar thana
बालेसर। जोधपुर जिले के बालेसर थाना पुलिस ने जामनगर अमृतसर एक्सप्रेस हाइवे भारतमाला सड़क देवगढ़ ढाढणिया के पास दिल्ली से लूटी गई एसयूवी गाड़ी सहित अवैध देसी कट्टा बरामद कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। बालेसर पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया। अदालत के आदेश पर दोनों आरोपियों को चार दिन तक पुलिस रिमांड पर लिया है।
बालेसर थाना अधिकारी मूल सिंह भाटी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण एवं महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज की ओर से विशेष ऑपरेशन स्लैब चलाया जा रहा है। थानाधिकारी मूल सिंह भाटी ने बताया कि 28 मार्च की रात्रि को हैड कांस्टेबल डुंगर सिंह जाब्ते के साथ लोकल रात्रिकालीन गश्ति के लिए ढाढणिया पहुंचे तो कंट्रोल रूम जोधपुर ग्रामीण से सूचना मिली की सरदारशहर जिला चूरू से दो बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक एसयूवी चालक को बंधक बनाकर गाड़ी को लूट लिया है और चालक को बीच रास्ते फैंककर जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस वे (भारतमाला सड़क) से जा रहे है।
सूचना पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी शुरू की तो एक एसयूवी आती हुई दिखाई दी, जिसको रुकवाने का प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी को जबरन भगाने का प्रयास किया, तो पुलिस के जाब्ते ने योजनाबद्ध तरीके से गाड़ी को रुकवाकर दो संदिग्ध व्यक्तियों पूछताछ की तो विशाल पुत्र मेनपाल चौहान राजपूत निवासी सेक्टर नम्बर 5, रिठाला रोहिणी सेक्टर-7 नॉर्थ वेस्ट दिल्ली विजय विहार पुलिस थाना तथा दूसरे ने अपना नाम आकाश पुत्र भगवानदास धानक निवासी हरीजन चौपाल गढी रन्डाला निजामपुर पुलिस थाना कनजावला नॉर्थ वेस्ट दिल्ली होने की जानकारी दी।

अवैध देसी कट्टा बरामद, दोनों आरोपी गिरफ्तार

इनोवा गाड़ी की तलाशी ली तो एक देशी कट्टा मिला, जिसकी दोनों के पास नहीं थी। इसके बाद पुलिस की ओर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गाड़ी को जब्त किया।

चालक को बंधक बना गाड़ी से बाहर फेंका

थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ बताया कि गाड़ा लूट के संबंध में दोनों आरोपियों ने दिल्ली से गाड़ी किराए पर ली थी तथा बीच रास्ते में सरदारशहर जिला चुरू में इनोवा चालक अजीत सिंह निवासी अपरलम्बा गांव हिमाचल प्रदेश को बंधक बनाकर रास्ते में गाड़ी से बाहर फेंक दिया तथा गाड़ी लेकर आगे भाग गए थे।

हेड कांस्टेबल सहित पुलिसकर्मी पुरस्कृत होंगे

थानाधिकारी मूल सिंह भाटी ने बताया कि भारतमाला सड़क पर दिल्ली से लूटी गई गाड़ी को बरामद करने एवं मुख्य दोनों आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई में मुख्य भूमिका निभाने वाले डूंगर सिंह हैड कांस्टेबल , सुरेश कांस्टेबल, श्रवणलाल कांस्टेबल, जीवनराम पुलिस थाना बालेसर व विजय कांस्टेबल व महेन्द्र कांस्टेबल पुलिस कंट्रोल रूम जोधपुर ग्रामीण को जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर: दिल्ली से किराए पर ली SUV, चालक को चूरू के पास बीच रास्ते फेंका, भाटी ने बताई पूरी घटना

ट्रेंडिंग वीडियो