scriptरेलवे ने दी बड़ी राहत, दिव्यांग रियायत कार्ड बनाने की प्रक्रिया में किया बदलाव | Jodhpur Railways Big Relief Divyang Concession Card Making Process Changes | Patrika News
जोधपुर

रेलवे ने दी बड़ी राहत, दिव्यांग रियायत कार्ड बनाने की प्रक्रिया में किया बदलाव

Railways Big Relief : रेलवे की बड़ी राहत। अब दिव्यांगजन को रेलवे रियायत कार्ड बनवाने के लिए रेलवे ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी। जोधपुर रेल मंडल ने प्रक्रिया में किया बदलाव।

जोधपुरMar 22, 2025 / 09:26 am

Sanjay Kumar Srivastava

Jodhpur Railways Big Relief Divyang Concession Card Making Process Changes

File Photo

Railways Big Relief : रेल यात्रा के दौरान रियायत के लिए दिव्यांगजन को रियायती दिव्यांग कार्ड बनाने के लिए रेलवे ऑफिस जाने की जरूरत नहीं रहेगी। अब दिव्यांगजन ऑनलाइन आवेदन कर दिव्यांग रियायत कार्ड बना सकेंगे। इसके लिए जोधपुर रेल मंडल पर रेलवे की ओर से बनाए जा रहे दिव्यांग रियायत कार्ड बनाने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अब दिव्यांगजन divyangjanid. indianrail. gov. in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर अपना कार्ड बना सकते हैं।

कार्ड बनाने के लिए ये दस्तावेज अपलोड करने होंगे

1- दिव्यांग रियायत प्रमाण पत्र डिस्पैच नंबर सहित (केवल जोधपुर मंडल के क्षेत्राधिकार से)।
2- विकलांगता प्रमाण पत्र (ऑनलाइन जारी प्रमाण पत्र)।
3- जन्म तिथि प्रमाण पत्र,पैन कार्ड, बोर्ड की अंकतालिका,पासपोर्ट आदि।
4- निवास प्रमाण पत्र।
5- आधार कार्ड ( दोनों साइड से)।
6- वर्तमान में खिंचवाया गया रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो।

सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी होगा कार्ड

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि जोधपुर मंडल की दिव्यांग यात्रियों के लिए रियायत कार्ड (कन्सेशन कार्ड) बनाने की ऑनलाइन सुविधा शुरू होने के बाद अब दिव्यांगजन घर बैठे ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। आवेदन के दौरान सुनिश्चित करें कि सभी दस्तावेज़ स्पष्ट हों। आवेदन जमा करने के बाद, सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने पर रियायत कार्ड जारी किया जाएगा।

Hindi News / Jodhpur / रेलवे ने दी बड़ी राहत, दिव्यांग रियायत कार्ड बनाने की प्रक्रिया में किया बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो