scriptकॉलेज में मेडिकोज छात्र भिड़े, सिर में चोट से एक छात्र घायल | Patrika News
जोधपुर

कॉलेज में मेडिकोज छात्र भिड़े, सिर में चोट से एक छात्र घायल

– डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज में स्पंदन समारोह के बाद रात को वारदात- तीन मेडिकल छात्र पकड़े

जोधपुरApr 30, 2025 / 12:21 am

Vikas Choudhary

SN medical college

डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज

जोधपुर.

शास्त्रीनगर थानान्तर्गत डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज परिसर में स्पंदन समारोह के बाद मेडिकल छात्र आपस में भिड़ गए। लाठी या सरिए से हमले में एक छात्र का सिर फट गया। तीन छात्रों को हिरासत में लिया गया।
थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि कॉलेज में पिछले दो-तीन दिन से वार्षिक समारोह ‘स्पंदन’ चल रहा है। इसके तहत रात को एक कलाकार की प्रस्तुति थी। ऐसे में कॉलेज परिसर के मैदान में समारोह रखा गया था। समाप्ति के बाद युवती को लेकर छात्रों के दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर वे मारपीट पर उतारू हो गए। इस दौरान कुछ युवकों ने झुंझुनूं निवासी अनूज जाट को पकड़ लिया। तभी एक छात्र ने लाठी व लोहे का सरिया अनूज के सिर पर मार दिया। इससे उसका सिर फट गया और खून बहने लगा। कॉलेज प्रशासन के अधिकारी मौके पर आए। समारोह में मौजूद होने से पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पहुंच गई। घायल अनूज को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बेहोश होने से पुलिस उसके बयान दर्ज नहीं कर पाई। पुलिस ने मौके से मेडिकल छात्र लखन शर्मा, ललित गूर्जर व अमन यादव को हिरासत में लिया। हमले में कुश चौधरी भी बताया जाता है। जो पकड़ा नहीं जा सका।

Hindi News / Jodhpur / कॉलेज में मेडिकोज छात्र भिड़े, सिर में चोट से एक छात्र घायल

ट्रेंडिंग वीडियो