अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सिकाऊ) सुनील पंवार ने बताया कि हड्डी मिल निवासी एक महिला सुबह बासनी में ट्रांसपोर्ट नगर के पास रेलवे ट्रैक पहुंची और बीचों-बीच खड़ी हो गई। पास ही फैक्ट्री में कार्यरत पुलिस मित्र प्रेमसिंह ने महिला को देखा तो आत्महत्या के लिए खड़ी होने का अंदेशा हुआ। उसने कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की कांस्टेबल अनुपम को सूचना दी। उसकी ड्यूटी दूसरी पारी में थी इसलिए अनुपम ने पहली पारी में ड्यूटी कर रही यूनिट की कांस्टेबल को अवगत कराया। यूनिट की कांस्टेबल ज्योति चौधरी व माया बासनी क्षेत्र में ही मोपेड पर गश्त कर रही थी। दोनों सिपाही लोकेशन के आधार पर दो-तीन मिनट में ही मौके पर पहुंची गईं और महिला को ट्रैक से हटाकर जान बचाई। उसे तुरंत नजदीक अस्पताल ले जाया गया, जहां परिजन को बुलाकर काउंसलिंग कराई गई। फिर उसे परिजन को सौंप दिया गया।
ट्रेन आने से चंद पल पहले महिला को हटाया
पुलिस का कहना है कि महिला के ट्रैक के बीचों बीच खड़ा होने के दौरान वहां आने वाली ट्रेन दूर से नजर आ रही थी। महिला सिपाही यदि कुछ पल भी देरी से पहुंचती तो महिला की जान जा सकती थी। पुलिस कमिश्नर ने तीनों सिपाहियों को त्वरित कार्रवाई के लिए प्रशस्ति पत्र व नकद इनाम से सम्मानित किया है।
घरेलू प्रताड़ना की शिकार होने का अंदेशा
पुलिस का कहना है कि महिला के घरेलू प्रताड़ना का शिकार होने का है। घरवालों ने सुबह भी उसके साथ मारपीट की थी। उसके हाथ पर चाकू से कट भी लगा हुआ था। पुलिस की सिपाहियों ने घर वालों को बुला कर समझाइश की है।