Rape News: डरा-धमकाकर नाबालिग छात्रा का करता रहा रेप, बनाए अश्लील वीडियो, परिजनों को देख ढाणी से भागा
पुलिस ने बताया कि एक महिला ने अपनी पुत्री से बलात्कार-ब्लैकमेलिंग कर देह शोषण करने के संबंध में मामला दर्ज कराया। गांव में कुछ ही दूरी पर रहने वाले युवक पर आरोप लगाया।
पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने नाबालिग छात्रा से बलात्कार कर अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए और ब्लैकमेलिंग कर दो-ढाई माह तक देह शोषण करता रहा। परिजन को अंदेशा होने पर आरोपी की ढाणी पहुंचे, जहां छात्रा भी मौजूद थी। आरोपी फरार हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने हिरासत में लिया।
पुलिस ने बताया कि एक महिला ने अपनी 14 साल की पुत्री से बलात्कार व ब्लैकमेलिंग कर देह शोषण करने के संबंध में मामला दर्ज कराया। गांव में कुछ ही दूरी पर रहने वाले युवक पर बलात्कार व देह शोषण का आरोप लगाया गया है। पीड़िता के बयान दर्ज कर मेडिकल कराया गया है। कोर्ट में बयान दर्ज करवाए जाने हैं। आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
7वीं कक्षा की है छात्रा
महिला का आरोप है कि पुत्री गांव के सरकारी स्कूल में 7वीं की छात्रा है। आरोपी की ढाणी स्कूल के रास्ते में है। वह अकेला ही रहता है। स्कूल आने-जाने के दौरान वह छात्रा को तंग व परेशान और छेड़छाड़ करता था। दो-ढाई माह पहले उसने छात्रा को रोका और डरा धमकाकर अपनी ढाणी में ले गया था, जहां उसके साथ बलात्कार किया था। उसके अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर वह ब्लैकमेलिंग करने लग गया था। इनके बल पर उसने पीड़िता से बलात्कार किया था।
यह वीडियो भी देखें
इस बीच आरोपी ने छात्रा को अपनी ढाणी में बुलाया तो रिश्तेदार को संदेह हो गया। वो ढाणी में पहुंचा तो छात्रा वहां मिल गई। आरोपी फरार हो गया था। छात्रा के परिजन मौके पर आए और फिर थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। उधर, पुलिस ने तलाश के बाद आरोपी को हिरासत में लिया। कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।