scriptअनियंत्रित कार पलटी, एक की मौत, जन्मदिन पार्टी से लौट रहे थे तीन दोस्त | one died in car accident in jodhpur | Patrika News
जोधपुर

अनियंत्रित कार पलटी, एक की मौत, जन्मदिन पार्टी से लौट रहे थे तीन दोस्त

भगत की कोठी थानान्तर्गत पाली रोड स्थित मधुबन हाउसिंग बोर्ड मोड़ पर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे नाले से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई और उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई। एम्स में भर्ती चालक की हालत गंभीर है।

जोधपुरFeb 16, 2025 / 08:15 pm

Kamlesh Sharma

car accident in jodhpur
जोधपुर। भगत की कोठी थानान्तर्गत पाली रोड स्थित मधुबन हाउसिंग बोर्ड मोड़ पर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे नाले से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई और उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई। एम्स में भर्ती चालक की हालत गंभीर है।

संबंधित खबरें

उपनिरीक्षक पदमा शर्मा ने बताया कि तीन दोस्त गजराजसिंह, मोहित माली व विवेक शनिवार रात 12.15 बजे झालामण्ड सर्कल की तरफ से कार में आ रहे थे। कार मोहित की थी। मधुबन हाउसिंग बोर्ड मोड के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। परिजन का आरोप है कि अज्ञात वाहन के टकराने से कार अनियंत्रित हो गई और चार-पांच पलटी खा गई।
उसमें सवार गजराजसिंह (25) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मोहित माली व विवेक घायल हो गए। लोगों ने दोनों को बाहर निकाला और एम्स भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद विवेक को घर भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें

चुने से भरा ट्रक 40 फीट गहरी खाई में गिरा, चालक की मौत, केबिन काटकर निकाला शव

मोहित की हालत गंभीर बताई जा रही है। मोहित के चचेरे भाई ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। कार में सवार तीनों युवक दोस्त थे और जन्मदिन पार्टी के बाद घर लौट रहे थे।

कार का व्हील निकलकर कई मीटर दूर पहुंचा

हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई। एक व्हील कार से निकल गया। वह कई मीटर दूर जा पहुंचा। भगत की कोठी थानाधिकारी राजीव भादू मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्स भेजा। कार कब्जे में ली गई है।

Hindi News / Jodhpur / अनियंत्रित कार पलटी, एक की मौत, जन्मदिन पार्टी से लौट रहे थे तीन दोस्त

ट्रेंडिंग वीडियो