scriptRajasthan Budget 2025-26: बजट में जोधपुर को बड़ा तोहफा, 455 करोड़ से राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल को मिलेगी रफ्तार | Rajasthan Budget 2025-26: 455 crore budget for the third phase of Rajiv Gandhi Lift Canal | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan Budget 2025-26: बजट में जोधपुर को बड़ा तोहफा, 455 करोड़ से राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल को मिलेगी रफ्तार

Rajasthan Budget 2025-26: राजस्थान सरकार की ओर से विधानसभा में पेश किए गए बजट में जोधपुर को सड़क, उद्योग, पेयजल, स्वास्थ्य, पयर्टन, बिजली सहित विभिन्न क्षेत्रों में कई सौगातें मिलीं

जोधपुरFeb 20, 2025 / 08:22 am

Rakesh Mishra

Rajasthan Budget 2025-26
Rajasthan Budget: राजस्थान सरकार की ओर से बुधवार को विधानसभा में पेश किए गए बजट में जोधपुर को सड़क, उद्योग, पेयजल, स्वास्थ्य, पयर्टन, बिजली सहित विभिन्न क्षेत्रों में कई सौगातें मिली हैं। प्रदेश का डिजास्टर डाटा रिकवरी सेंटर जोधपुर में बनेगा। इस पर 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। कई सरकारी विभागों की ऑनलाइन सेवाओं को निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए यह बड़ी घोषणा है।
सड़कों की दशा सुधारने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपए की राशि से नॉन-पेचेबल सड़कों के कार्य किए जाएंगे। मरुस्थलीय क्षेत्र में यह राशि 15 करोड़ रुपए प्रति विधानसभा क्षेत्र होगी। फलोदी में हड़बूजी पैनोरमा की घोषणा की गई है। फलोदी सहित अन्य हवाई पट्टियों को उन्नत कर बड़े हवाई जहाज उतरने योग्य बनाया जाएगा, इसके लिए 105 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

जोधपुर में ट्रैवल मार्ट और हॉप ऑन-हॉप ऑफ बस सेवा

राज्य सरकार की ओर से बुधवार को पेश बजट घोषणा के अनुसार जोधपुर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। ऐसे में डेजर्ट एडवेंचर टूरिज्म के तहत जोधपुर में पीपीपी मोड पर काम शुरू किया जाएगा। पर्यटन और कला के क्षेत्र में जोधपुर में ट्रैवल मार्ट आयोजित किया जाएगा।
यह वीडियो भी देखें

वहीं पर्यटकों को शहर के पर्यटन स्थलों को दिखाने के लिए हॉप ऑन-हॉप ऑफ बस सेवा शुरू होगी। इस सेवा में यात्रियों को अपनी पसंद के अनुसार विभिन्न स्थलों पर रुकने और फिर बस में वापस चढ़ने की सुविधा प्रदान करने से पर्यटकों को इसका फायदा मिलेगा। साथ ही पर्यटकों को निर्धारित रूट, टिकट और समय सारणी की जानकारी मिलेगी। वहीं जोधपुर में ट्रेवल मार्ट का आयोजन पर्यटन उद्योग के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करेगा।

प्रमुख घोषणाएं

  • * राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तीसरे चरण के लिए 455 करोड़ का बजट।
  • * जोधपुर के मेडिकल कॉलेज के 575 करोड़ का बजट का प्रावधान किया गया है।
  • * जोधपुर सहित अन्य मेडिकल कॉलेज में 120 बेड क्षमता के स्पाइनल इंजरी सेंटर की क्षमता वृद्धि और डेडीकेटेड जिरियाट्रिक सेंटर रामाश्रय का निर्माण किया जाएगा।
  • * जोधपुर में विवेक विहार पाली रोड पर ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण और पर्यटन, हेरिटेज, कमांड कंट्रोल व बाढ़ प्रबंधन के लिए भी बजट दिया गया है।
  • * कायलाना झील सहित ग्रामीण क्षेत्र में पर्यटन विकास होगा।
  • * राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल इंस्टीट्यूट के लिए 238 करोड़ का बजट दिया।
  • * संभागीय मुख्यालय के लिए कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान भी बनाया जाएगा।

ये नहीं मिला

  • * सबसे महत्वपूर्ण डिमांड में एक एमजीएच में कार्डियक यूनिट की घोषणा नहीं हुई। ऐसे में यह भार एमडीएम पर बना रहेगा।
  • * नए औद्योगिक क्षेत्र व जोधपुर-पाली औद्योगिक क्षेत्र के लिए कोई विशेष घोषणा की उम्मीद भी पूरी नहीं हुई।
यह भी पढ़ें

बजट भाषण के बाद सीएम भजनलाल शर्मा बोले, हम जिले बनाते हैं तो बजट भी देते हैं

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan Budget 2025-26: बजट में जोधपुर को बड़ा तोहफा, 455 करोड़ से राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल को मिलेगी रफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो