पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ड्रग्स तस्करी में लिप्त बदमाशों पर कार्रवाई शुरू की गई है। ड्रॉन से सर्वे करके अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) निशांत भारद्वाज के नेतृत्व में 47 टीमों के 251 पुलिसकर्मियों ने राजीव गांधी कॉलोनी, फींच व धवा गांव के साथ ही कुछ अन्य जगहों पर सुबह सात बजे छापे मारे।
डॉग स्क्वॉयड और घुड़सवारों के साथ ड्रग्स तस्करी में लिप्त संदिग्धों के मकानों की सघन तलाशी ली गई। इस दौरान छह जगहों पर मादक पदार्थ व दो जगहों पर अवैध शराब जब्त की गई। एनडीपीएस एक्ट की छह, आबकारी अधिनियम की दो और जुआ खेलने की एक एफआइआर दर्ज की गई। नौ जनों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही नौ स्थाई वारंट व चार गिरफ्तारी वारंट का निस्तारण किया गया। 39 जनों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। दस्तावेज के अभाव में 16 दुपहिया व 4 चार पहिया वाहनों को जब्त किया गया। राजीव गांधी कॉलोनी में रूट मार्च भी किया गया।
तीन दिन में 14 जगह ड्रग्स पकड़ा
तीन से पांच जनवरी तक पश्चिमी जिले की पुलिस ने चौदह जगह पर छापे मारकर अवैध मादक पदार्थ पकड़ा। 9.9 किलो डोडा पोस्त, 6.693 किलो गांजा, अफीम का 636 ग्राम दूध, 185.5 ग्राम एमडी ड्रग्स और 10 ग्राम स्मैक जब्त की गई। जब्त मादक पदार्थ की कीमत 65 लाख रुपए आंकी गई है।
पिता ड्रग्स लाता, पुत्र बेचता, 7 ग्राम एमडी जब्त
डीएसटी पश्चिम ने राजीव गांधी कॉलोनी में हिस्ट्रीशीटर राकेश को पकड़ा। तलाशी लेने पर उससे एमडी ड्रग्स मिली। देवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राकेश से 7.56 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की। उसके पिता घेवरराम ड्रग्स लाता है और पुत्र बेचता है। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मूलत: बालोतरा जिले में डोली हाल राजीव गांधी कॉलोनी निवासी राकेश बिश्नोई व उसके पिता घेवरराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया।
मिशन संकल्प : एक माह में 1.90 करोड़ की ड्रग्स जब्त
मिशन संकल्प अभियान के तहत पश्चिमी जिले के ग्यारह थानों में एनडीपीएस एक्ट की 27 एफआइआर दर्ज कर 28 जनों को गिरफ्तार किया गया। 5.42 ग्राम एमडी, 19 ग्राम स्मैक, 34 किलो गांजा, 188 किलो डोडा पोस्त, अफीम का 2.82 किलो दूध जब्त किया गया। हेल्पलाइन नम्बर 8764519202 पर मिली शिकायतों से एनडीपीएस एक्ट के चार मामले दर्ज किए गए। वहीं, 11.70 करोड़ रुपए का जब्त मादक पदार्थ नष्ट भी किया गया। 20 किलो अफीम एमपी के नीमच स्थित क्षारोद कारखाने में जमा कराई गई। 13 वाहन नीलाम किए गए।
दवा की तीन दुकानों के लाइसेंस निरस्त
सहायक औषधी नियंत्रक और पुलिस की संयुक्त टीमों ने दवाइयों की दुकानों की जांच की। कमला नेहरू नगर में बंगाली कॉलोनी स्थित हनुमान मेडिकोज से सौ प्रतिबंधित गोलियां जब्त की गईं। संचालक को गिरफ्तार किया गया। अनियमितताएं पाए जाने पर पाल रोड पर हनुमान नगर स्थित रूद्राक्ष मेडिकोज, सांगरिया में सालावास रोड स्थित ओम विष्णु मेडिकल एजेंसी व कमला नेहरू नगर विस्तार योजना में महादेव मेडिकल एजेंसी के लाइसेंस निरस्त किए गए। चार अन्य दवाइयों की दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।
एनडीपीएस एक्ट में इन्हें किया गिरफ्तार
कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने मूलत: कागल हाल केबीएचबी निवासी श्रवणराम जाट, मूलत: गुड़ा बिश्नोइयान हाल झालामण्ड के मीरा नगर निवासी जोगाराम बिश्नोई, झंवर थाना पुलिस ने धवा निवासी भजनलाल बिश्नोई, सूरसागर थाना पुलिस ने मूलत: रामड़ावास हाल कालीबेरी निवासी अशोक बिश्नोई, बासनी थाना पुलिस ने सोनामुखी नगर निवासी खमूराम बिश्नोई, चौहाबो थाना पुलिस ने बींजाराम बावरी, विश्वकर्मा नगर निवासी कपिल मेवाड़ा, फींच में हमीर नगर निवासी कैलाश बिश्नोई, भगत की कोठी थाना पुलिस ने ओम कॉलोनी निवासी नरपत चौहान, बासनी थाना पुलिस ने राजकुमार, दिलीप कुमार पंडित, राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने प्रकाश सारण व शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने रामसिंह को गिरफ्तार किया।