अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम निशांत भारद्वाज ने बताया कि बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए एरिया डोमिनेशन के तहत छापे मारे गए। सहायक पुलिस आयुक्त बोरानाडा आनंदसिंह राजपुरोहित के निर्देशन में लूनी थानाधिकारी हुकमसिंह, कुडी भगतासनी थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी, झंवर थानाधिकारी मूलाराम, बोरानाडा और विवेक विहार थाना व संबंधित जाब्ता के साथ लूनी नदी व आस-पास के खनन क्षेत्रों में छापे मारे।
लूनी थाना पुलिस ने बजरी के अवैध खनन व परिवहन में लिप्त छह डम्पर और एक जेसीबी को 138 पुलिस एक्ट और दो डम्पर को 207 पुलिस एक्ट में जब्त किया। वहीं, विवेक विहार थाना पुलिस ने लूनी नदी से अवैध बजरी खनन में शामिल दो डम्पर जब्त कर चार जनों को गिरफ्तार किया।
पिछले साल की तुलना में अधिक कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि बजरी माफियाओं के खिलाफ पिछले साल 29 एफआइआर दर्ज की गई थी। जबकि इस साल यह आंकड़ा बढ़कर 89 तक पहुंच गया है। यह पिछले साल की तुलना में 206 प्रतिशत व 60 एफआइआर अधिक है।