scriptबजरी खनन ठिकानों पर छापे, 10 डम्पर, एक जेसीबी जब्त, 14 गिरफ्तार | Patrika News
जोधपुर

बजरी खनन ठिकानों पर छापे, 10 डम्पर, एक जेसीबी जब्त, 14 गिरफ्तार

– पुलिस की बोलेरो पर हमले के बाद एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई

जोधपुरDec 22, 2024 / 11:49 pm

Vikas Choudhary

Bajari maafia raids

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी व जब्त डम्पर।

जोधपुर.

लूनी थानान्तर्गत भटिण्डा व पाबुपूरा भाटान गांव के बीच बजरी से भरे डम्पर ने जानलेवा हमला करके पुलिस की बोलेरो पलटाने की हिमाकत की। इसके बाद रविवार को पुलिस हरकत में आई और एरिया डोमिनेशन के तहत बजरी माफिया के विभिन्न ठिकानों पर छापे मारे। इस कार्रवाई में 10 डम्पर, एक जेसीबी जब्त कर 14 जनों को गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम निशांत भारद्वाज ने बताया कि बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए एरिया डोमिनेशन के तहत छापे मारे गए। सहायक पुलिस आयुक्त बोरानाडा आनंदसिंह राजपुरोहित के निर्देशन में लूनी थानाधिकारी हुकमसिंह, कुडी भगतासनी थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी, झंवर थानाधिकारी मूलाराम, बोरानाडा और विवेक विहार थाना व संबंधित जाब्ता के साथ लूनी नदी व आस-पास के खनन क्षेत्रों में छापे मारे।
लूनी थाना पुलिस ने बजरी के अवैध खनन व परिवहन में लिप्त छह डम्पर और एक जेसीबी को 138 पुलिस एक्ट और दो डम्पर को 207 पुलिस एक्ट में जब्त किया। वहीं, विवेक विहार थाना पुलिस ने लूनी नदी से अवैध बजरी खनन में शामिल दो डम्पर जब्त कर चार जनों को गिरफ्तार किया।

पिछले साल की तुलना में अधिक कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि बजरी माफियाओं के खिलाफ पिछले साल 29 एफआइआर दर्ज की गई थी। जबकि इस साल यह आंकड़ा बढ़कर 89 तक पहुंच गया है। यह पिछले साल की तुलना में 206 प्रतिशत व 60 एफआइआर अधिक है।

Hindi News / Jodhpur / बजरी खनन ठिकानों पर छापे, 10 डम्पर, एक जेसीबी जब्त, 14 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो