Railway Holi Gift : रेलवे प्रशासन होली पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। रेलवे जोधपुर-गोरखपुर व बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा।
गाड़ी संख्या 04829 जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 6 से 27 मार्च तक (4 ट्रिप) जोधपुर से प्रत्येक गुरुवार को शाम 4.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को रात 8.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04830 गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल 7 से 28 मार्च तक (4 ट्रिप) गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को रात 11.25 बजे रवाना होकर रविवार को 3 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 18 डिब्बें होगें। यह ट्रेन मार्ग में मेडता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेन्द्रगढ, रेवाडी, गुडगांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर जं., बस्ती व खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
6 मार्च से चलेगी बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल गाड़ी संख्या 04713 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 6 से 27 मार्च तक (4 ट्रिप) बीकानेर से प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 3 बजे रवाना होकर शुक्रवार को दोपहर 1.40 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
7 मार्च से चलेगी बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 04714 बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल ट्रेन 7 से 28 मार्च तक (4 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार को शाम 4 बजे रवाना होकर शनिवार को दोपहर 2.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 21 डिब्बें होंगे। यह ट्रेन मार्ग में नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, लूनी, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड भीनवाल, रानीवाडा, भीलडी, महेसाना, साबरमती, नडियाद जं., आणंद, वडोदरा, उधना, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।