शहीदों के नाम वाले राजस्व गांव
शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भूंगरा में शहीद हमीरसिंह नगर, चाबा में शहीद दमाराम नगर , बालेसर में शहीद भंवरसिंह नगर , ढाढणिया में शहीद सूबेदार गंगाराम नगर, बेलवा राणाजी में शहीद सगतनगर, चामू में शहीद ताजाराम नगर एवं देवातु में शहीद सगतनगर नवीन ग्राम पंचायतें बनाई हैं। इसी तरह शहीद हमीरसिंह नगर, शहीद दमाराम नगर, शहीद ताजाराम नगर, शहीद हमीरसिंह नगर, शहीद लालसिंह नगर, शहीद मालमगढ़, शहीद जसवंतसिंह नगर, शहीद रामसिंह नगर, शहीद कानसिंहनगर, शहीद उम्मेदसिंह नगर, शहीद भंवरसिंह नगर, शहीद सूबेदार गंगाराम नगर, शहीद गणपतसिंह नगर, शहीद दुर्गसिंह नगर, ब्रिगेडियर उदयसिंह नगर, स्वतंत्रता सैनानी मगाराम नगर सहित दो दर्जन राजस्व ग्राम बने हैं। इससे पहले शहीद प्रभुसिंह नगर, शहीद सगत नगर, शहीद मेघसिंहनगर, शहीद सगतनगर , शहीद धोकलसर, शहीद जोर सिंह नगर व शहीद लुम्बाराम नगर राजस्व ग्राम बनाए थे।सेना में शेरगढ़ का योगदान
10,000 से ज्यादा पूर्व सैनिक क्षेत्र में।08 हजार से ज्यादा सैनिक वर्तमान में।
23 गांवों का नाम शहीदों के नाम पर।
href="https://www.patrika.com/jaipur-news/rajasthan-farmers-new-scheme-bhajanlal-government-will-give-subsidy-of-30-thousand-19527233" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/jaipur-news/rajasthan-farmers-new-scheme-bhajanlal-government-will-give-subsidy-of-30-thousand-19527233" target="_blank" rel="noopener">राजस्थान के किसानों के लिए एक नई योजना, भजनलाल सरकार देगी 30 हजार की सब्सिडी
पहल को बताया सराहनीय
वीर शहीद वेलफेयर संस्थान के अध्यक्ष पर्वत सिंह भूंगरा ने बताया कि शेरगढ़ विधानसभा में सबसे ज्यादा शहीदों के नाम पर नए ग्राम बनाए एवं ग्राम पंचायतें बनाकर सराहनीय कदम उठाया गया है।राजस्थान में मुफ्त बिजली योजना में इन उपभोक्ताओं को होगा ज्यादा नुकसान, जानें कैसे
ताकि आने वाले पीढ़ी प्रेरणा ले सके
राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले अमर शहीदों की स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए उनके नाम से अधिक से अधिक राजस्व गांव बनवाए एवं ग्राम पंचायतें बनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है।बाबूसिंह राठौड़, विधायक शेरगढ़