मिली जानकारी के अनुसार रविवार को लूणी थाना इलाके में बजरी माफिया के खिलाफ एक्शन लेने गए सिपाही सुनील खिलेरी जब एक डंपर को रोकने का प्रयास कर रहे थे तो अवैध बजरी से भरे हुए इस डंपर ने सिपाही को रौंद दिया। बुरी हालत में सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार रात करीब ग्यारह बजे उसकी मौत हो गई। आज अंतिम संस्कार किया जाना है।
इस घटना के बाद पूरी जोधपुर पुलिस आरोपियों के पीछे लग गई। डंपर चालक आरोपियों ने अपने वाहन छुपा दिए, अपने फोन फेंक दिए ताकि लोकेशन ना मिल सके। उसके बाद तीनों आरोपी अलग-अलग शहरों में भाग गए। लेकिन जोधपुर पुलिस ने उदयपुर पुलिस के साथ मिलकर डंपर मालिक सरपंच पति हापूराम गोदारा, उसके साथी सागर सेन और महेन्द्र डूडी को काबू कर लिया। तीनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उधर मंगलवार को सरपंच पति की गिरफ्तारी के विरोध में धरना-प्रदर्शन भी किया गया था।