बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की वार्षिक कार्य योजना 2025 26 का अनुमोदन किया गया। प्रधान उमर दीन, उपप्रधान किशना राम, पूर्णा गुचिया, करनाराम, बालकृष्ण, भूराराम, मोहम्मद अली, राजेंद्रसिंह, भंवराराम, सुरजाराम आदि ने बैठक में विभिन्न मुद्दे उठाए।
चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत से 10-10 मददगार की टीम तैयार की गई है, जो सड़क आदि दुर्घटनाओं में घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचा सके। जिसके लिए उनको सरकार की ओर से दस हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
अब जिला परिषद् में होगा अनुमोदन
गौरतलब है कि दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभा आयोजित कर मनरेगा योजना के तहत प्लान तैयार किया जाता है फिर उसका अनुमोदन होता है। जिसके बाद ग्राम पंचायत से प्राप्त प्रस्ताव के अनुमोदन के लिए पंचायत समिति की विशेष सामूहिक बैठक आयोजित की जाकर उसका अनुमोदन किए जाने का प्रावधान है। प्रस्ताव पर अंतिम मोहर जिला परिषद् की बैठक में पारित होने पर लगेगा। जिला परिषद की बैठक आगामी 29 जनवरी को होगी, जिसमें प्रस्ताव को अनुमोदन के लिए पेश किया जाएगा।
बैठक में उप प्रधान केसुराम विश्नोई, सरपंच मोहम्मद अली मेहर, सुरजाराम मेघवाल, भंवराराम मेघवाल, राजेंद्रसिंह बामणू, पालूदेवी, सुगनी देवी, पंचायत समिति सदस्य करणाराम विश्नोई, भूराराम परिहार आदि ने भाग लिया। बैठक का संचालन पंचायत समिति फलोदी के विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग ने किया।