script‘MSP पर सरकार को बाजरा खरीदना चाहिए’, किसानों के समर्थन में आए राजेन्द्र राठौड़; बोले- CM को लिखूंगा पत्र | Rajendra Rathore came in support of farmers of Rajasthan said bhajanalal government should buy millet at MSP | Patrika News
जोधपुर

‘MSP पर सरकार को बाजरा खरीदना चाहिए’, किसानों के समर्थन में आए राजेन्द्र राठौड़; बोले- CM को लिखूंगा पत्र

Rajasthan Politics: राजस्थान में बाजरा और ज्वार की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

जोधपुरJan 24, 2025 / 07:02 am

Nirmal Pareek

Rajendra Rathore
Rajasthan Politics: राजस्थान में बाजरा और ज्वार की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि भजनलाल सरकार ने विधानसभा में लगाए गए एक सवाल के जवाब में कहा कि इस साल बाजरे की MSP पर खरीदारी नहीं की जाएगी। सरकार के इस निर्णय के बाद बीजेपी नेता राजेन्द्र राठौड़ ने किसानों की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मैं सरकार से मांग भी करूंगा और पत्र भी लिखूंगा कि सरकार को MSP पर बाजरा खरीदना चाहिए।
दरअसल, हाल ही में हुए विधानसभा सत्र में विधायक रितु बनावत और हरलाल सारण ने बाजरे की MSP पर खरीदारी को लेकर सवाल उठाए थे। अब सरकार की ओर से भेजे गए जवाब में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि इस साल बाजरे की MSP पर खरीदारी नहीं की जाएगी।

किसानों की मांग का किया समर्थन

गुरुवार को जोधपुर पहुंचे भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि हमारे संकल्प पत्र में यह घोषणा की गई थी, जब इसके लिए आंदोलन हुए तो मैं खुद इसका संयोजक था। उन्होंने कहा कि मैं सरकार से मांग भी करूंगा और पत्र भी लिखूंगा कि सरकार को MSP पर बाजरा खरीदना चाहिए। जब हरियाणा, गुजरात खरीद रहा है, तो हमें भी खरीदना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारियों की टोली ने यह कहा है कि बाजारे की लाइफ लाइन कम है और पब्लिक में इसकी डिमांड कम है। लेकिन मेरी सरकार से मांग होगी कि हमें भी खरीदना चाहिए, क्योंकि राजस्थान में 46 प्रतिशत बाजारा उत्पादित होता है। ऐसे में हमारी सरकार से यह मांग रहेगी।
यह भी पढ़ें

संकल्प पत्र के वादे से मुकरी भजनलाल सरकार, MSP पर बाजरा खरीदने से किया मना; गहलोत बोले- जुमला बनी ‘मोदी की गांरटी’

बाजरे को लेकर संकल्प पत्र में वादा

बताते चलें कि 2023 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया था कि, “हम एमएसपी पर ज्वार एवं बाजरा की खरीद की व्यवस्था करेंगे एवं श्री अन्न प्रमोशन एजेंसी की स्थापना करेंगे।”
बीजेपी का संकल्प पत्र

भजनलाल सरकार ने बताई ये वजह

बताते चलें कि विधानसभा में लगाए गए सवाल के जवाब में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने कहा है कि पिछली सरकार ने बाजरे की खरीद नहीं की थी। तत्कालीन गहलोत सरकार ने कारण बताया था कि बाजरे की खरीद सार्वजनिक वितरण प्रणाली में उपयोगिता नहीं होने और बिना सप्लाई के स्टॉक बढ़ने से वित्तीय संकट हो सकता है। अब मौजूदा सरकार ने भी समर्थन मूल्य पर बाजरा खरीद नहीं करने की वजह उसी तरह की बताते हुए कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं में मोटे अनाज की मांग नगण्य है।

Hindi News / Jodhpur / ‘MSP पर सरकार को बाजरा खरीदना चाहिए’, किसानों के समर्थन में आए राजेन्द्र राठौड़; बोले- CM को लिखूंगा पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो