scriptSpot Billing: राजस्थान के जोधपुर में 10-15 दिन में आ गया बिजली का दूसरा बिल, जानिए इसका कारण | Second electricity bill arrived in 10-15 days in Jodhpur, know the reason | Patrika News
जोधपुर

Spot Billing: राजस्थान के जोधपुर में 10-15 दिन में आ गया बिजली का दूसरा बिल, जानिए इसका कारण

Jodhpur News: स्पॉट बिलिंग शुरू करने के कारण पिछले महीने जनवरी में बिजली के बिल करीब 15 से 20 दिन देरी से वितरित हुए। नए सिस्टम के कारण जो देरी हुई, उसका असर इस महीने की बिलिंग पर आ रहा है।

जोधपुरFeb 12, 2025 / 07:53 am

Rakesh Mishra

spot electricity bill
पिछले माह डिस्काॅम ने राजस्थान के जोधपुर शहर क्षेत्र में स्पॉट बिलिंग सुविधा शुरू की गई, लेकिन यह सुविधा लोगों के लिए दुविधा का कारण बन रही है। इन दिनों अधिकांश लोग एईएन से लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय में अपनी शिकायत लेकर पहुंच रहे हैँ। लोगों का कहना है कि जनवरी में बिल भरे हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ और दूसरा बिल आ गया।

यह है परेशानी

दरअसल, स्पॉट बिलिंग शुरू करने के कारण पिछले महीने जोधपुर में जनवरी में बिजली के बिल करीब 15 से 20 दिन देरी से वितरित हुए। नए सिस्टम के कारण जो देरी हुई, उसका असर इस महीने की बिलिंग पर आ रहा है। पिछले महीने अधिकांश बिल 15 से 25 जनवरी के बीच स्पॉट बिलिंग के जरिए मिले। इस बार बिल 5 से 10 फरवरी के बीच ही आ गए हैं। ऐसे में लोग समस्याएं लेकर डिस्कॉम कार्यालय पहुंच रहे हैं।

स्थाई शुल्क को लेकर शिकायतें

पिछले महीने का जो स्थाई शुल्क था एक महीने से ज्यादा लिया गया, लेकिन इस बार यह राशि कम आई, लेकिन किसी के आधी तो किसी के 30 प्रतिशत कम हैं। इसी संशय को लेकर लोग पहुंच रहे हैं।
यह वीडियो भी देखें

लोगों में संशय, बिल के हिसाब से गणना

स्पॉट बिलिंग को लेकर लोगों में संशय है। हमारे पास अधिकांश लोग पहुंच रहे हैं। स्थाई शुल्क और 100 यूनिट बिजली फ्री की गणना जितने दिनों का बिल है उस हिसाब से ही की गई है।

Hindi News / Jodhpur / Spot Billing: राजस्थान के जोधपुर में 10-15 दिन में आ गया बिजली का दूसरा बिल, जानिए इसका कारण

ट्रेंडिंग वीडियो