scriptजोधपुर से लौटते वक्त शिवराज सिंह- ‘बेटी लेकर जा रहा हूं, यहां की धरती को प्रणाम’; शादी में इन नेताओं ने की शिरकत | Shivraj Singh While returning from Jodhpur saidI am taking my daughter with me I salute this land | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर से लौटते वक्त शिवराज सिंह- ‘बेटी लेकर जा रहा हूं, यहां की धरती को प्रणाम’; शादी में इन नेताओं ने की शिरकत

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी बेटे की शादी होने के बाद जोधपुर से लौट गए हैं।

जोधपुरMar 07, 2025 / 02:35 pm

Lokendra Sainger

shivraj singh chouhan

शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह और लिबर्टी शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में सात फेरे लिए। सभी मेहमान शुक्रवार को वापस लौट गए। सात फेरों के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने बेटे-बहू को आठवें वचन के रूप में प्रकृति की सेवा का वचन दिलाया।
इस दौरान शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने जोधपुर से लौटते वक्त कहा कि यहां से बेटी लेकर जा रहा हूं। मैं जोधपुर की पवित्र धरती को प्रणाम करता हूं। हमारे सौभाग्य सूर्य का उदय हुआ है और यही मेरे बेटे कार्तिकेय का बेटी अमानत के साथ पणिग्रहण संस्कार हुआ। हम बहू नहीं मानते हम तो बेटी ले जा रहे हैं।
शिवराज सिंह ने कहा कि मैं जोधपुर के सभी साथियों, कार्यकर्ता-भाइयों-बहनों ने जो समय और प्रेम दिया वह अद्भुत है। मैं इसे कभी नहीं भुला सकता। उनकी पत्नी साधना सिंह ने कहा कि एक लड़की अपनी मां का घर छोड़कर आती है। दूसरी मां को अपनी मां की तरह मानती हैं। मेरे लिए मेरी दोनों बहू बेटी की तरह हैं।
SHIVRAJ SINGH SON WEDDING

प्रदेश के इन नेताओं की शिरकत

मंत्री के बेटे की शादी में गुरुवार को प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, दिया कुमारी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी और राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा ने भी शादी में शिरकत की।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर से लौटते वक्त शिवराज सिंह- ‘बेटी लेकर जा रहा हूं, यहां की धरती को प्रणाम’; शादी में इन नेताओं ने की शिरकत

ट्रेंडिंग वीडियो