पुलिस के अनुसार 21 साल की छात्रा ने जयपुर निवासी मानवेन्द्र शेखावत के खिलाफ बलात्कार, ब्लैकमेलिंग व रुपए ऐंठने का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता के बयान दर्ज कर मेडिकल कराया गया है। कोर्ट में बयान दर्ज करवाने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। आरोप है कि छात्रा से उसके मित्र ने पूर्व में लिए फोटो वायरल करने की धमकियां देकर होटल में बलात्कार किया और तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा। एक साल तक ब्लैकमेल कर वह देह शोषण करता रहा। अश्लील फोटो व वीडियो भी वायरल कर दिए।
स्कूल के दिनों में शुरू हुई लव स्टोरी
पीड़िता का आरोप है कि वह आरोपी के साथ एक ही स्कूल में पढ़ती थी। दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे थे। आरोपी ने बालिग होने से पहले शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला था, लेकिन पीड़िता ने इनकार कर दिया था। इसका पता लगने पर पिता पुत्री को दूसरे शहर ले गए थे। करीब दो साल पहले वह जोधपुर पढ़ने आ गई थी।
होटल में बंधक बनाकर देह शोषण
वर्ष 2024 में आरोपी ने उसे एक होटल में मिलने बुलाया था, जहां उसने पुराने फोटो दिखाकर पिता को भेजने की धमकी देकर बलात्कार किया था। उसने अश्लील फोटो-वीडियो भी बना लिए थे। इससे उसने तीन दिन तक युवती को होटल में बंधक बनाकर रखा था और देह शोषण किया था। इसके बाद वह ब्लैकमेल कर उसका देह शोषण करने लग गया था। साथ ही दोस्तों संग संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगा।
वीडियो कॉल कर सौ थप्पड़… उठक-बैठक करवाई
इनकार करने पर आरोपी उसे प्रताड़ित करने लग गया था। ब्लैकमेल कर सर्दी में वीडियो कॉल किए और पीड़िता को खुद से सौ थप्पड़ मारने को कहा। ब्लेड से हाथ पर आरोपी का नाम लिखवाया। इससे परेशान होकर पीड़िता ने नसें काटकर आत्महत्या का प्रयास भी किया था। सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो व वीडियो अपलोड
आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए थे। पीड़िता के पिता को भी फोटो भेज दिए थे। गत 18 मार्च को उसने पीड़िता को फोन कर दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए हॉटल बुलाया था, पर पीड़िता ने मिलने से मना कर दिया। परेशान पीड़िता पुलिस स्टेशन पहुंची और मामला दर्ज कराया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।