उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राममूर्ति जोशी ने बताया कि वर्ष 2023 में पीपाड़ शहर थाने में मादक पदार्थ तस्करी का मामला दर्ज किया गया था। आरोपी सुमेराराम फरार हो गया था। वहीं, पिछले साल भीलवाड़ के माण्डल थाने में भी एक मामले में सुमेराराम वांछित था। जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने उस पर 25 हजार व भीलवाड़ा थाना पुलिस ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डीएसटी प्रभारी निरीक्षक लाखाराम के नेतृत्व में पुलिस ने भूण्डाना गांव निवासी सुमेराराम पुत्र गोरधनराम उर्फ बाबूलाल को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसे पीपाड़ शहर थाना पुलिस को सौंप दिया गया।