भारत और पाकिस्तान ने एक दूसरे के खिलाफ गोलाबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार शाम विशेष ब्रीफिंग में इसकी घोषणा की। हालांकि राजस्थान अभी भी अलर्ट मोड पर है। जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर में आज भी ब्लैकआउट है।
राजस्थान के पश्चिमी सरहद के जिले बाड़मेर में शनिवार रात करीब 8.15 मिनट पर तत्काल प्रभाव से ब्लैकआउट कर दिया गया है। जैसलमेर में भी तुरंत प्रभाव से ब्लैकआउट हो चुका है। यहां सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट किया गया है। वहीं जोधपुर में आज रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। हालांकि इससे पहले जोधपुर से ब्लैकआउट हटा लिया गया था। वहीं अनूपगढ़ में भी ब्लैकआउट कर दिया गया है।
नहीं हटा ब्लैकआउट
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद भी ऐहतियात के तौर पर जोधपुर शहर से ब्लैकआउट नहीं हटाया गया है। जिला कलेक्टर एवं नियंत्रक (नागरिक सुरक्षा) जोधपुर के आदेशानुसार आज दिनांक 10 मई को भी रात्रि में ब्लैकआउट किया जाएगा। ब्लैकआउट का समय शनिवार रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक रहेगा। इसमें लिखा गया है कि आपातकालीन स्थित में ब्लैकआउट पूर्व में भी घोषित किया जा सकता है। हालांकि इससे पहले शाम को जारी किए गए निर्देश में ब्लैकआउट हटा लिया गया था।
यह वीडियो भी देखें
दिन में जारी हुआ था रेड अलर्ट
गौरतलब है कि शनिवार का दिन जोधपुर शहर के लिए काफी अफरा-तफरी भरा रहा था। शनिवार सुबह करीब 10.15 बजे शहर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया था। इसके साथ ही शहर में बाजारों को बंद करा दिया गया था। रेड अलर्ट की सूचना मिलते ही पेट्रोल पंप, सब्जी और किराणों की दुकानों पर आम जनता की भारी भीड़ नजर आने लगी थी।
वहीं जोधपुर शहर के आस-पास के गांवों में रहने वाले भी रोडवेज और प्राइवेट बसों में बैठकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए थे। हालांकि दोपहर होते-होते प्रशासन ने रेड अलर्ट वापस ले लिया और बाजारों में थोड़ी बहुत रौनक नजर आने लगी। इससे पहले शुक्रवार और गुरुवार को जोधपुर शहर में करीब 4-4 घंटे का ब्लैकआउट किया गया था।