पुलिस महानिरीक्षक (रेंज) जोधपुर विकास कुमार ने बताया कि अक्षय तृतीया पर बहुतायत में बाल विवाह होते हैं। जो कानूनी अपराध है। इसकी रोकथाम के लिए रेंज के आठों जिलों की पुलिस को सतर्क किया गया है। इसके अलावा विवाह व अन्य समारोहों में अफीम व डोडा पोस्त की मनुहार करने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
बाल विवाह व नशे की मनुहार रोकने के लिए आठों जिलों के सभी बीट कांस्टेबल को अपनी-अपनी बीट में भेज दिया गया है। जो बीट के क्षेत्र में होने वाली बाल विवाह व नशे की मनुहार पर नजर रखेंगे। ऐसी शिकायत मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इतना ही नहीं, बीट कांस्टेबल आमजन को हेल्प लाइन नम्बर भी मुहैया करवा रहे हैं। ताकि कोई भी बाल विवाह या नशे की मनुहार की तुरंत सूचना दे सके।
पहचान गोपनीय व इनाम मिलेगा
आइजी रेंज विकास कुमार ने बताया कि बाल विवाह व नशे की मनुहार संबंधी सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। यदि सूचना सही पाई जाती है तो इनाम भी दिया जाएगा।
इन हेल्प लाइन नम्बर पर दें सूचना
जिला…………………………हेल्प लाइन नम्बर रेंज कन्ट्रोल रूम…………..0291-2650811 और 9530441824 जोधपुर ग्रामीण…………….0291-2650888 बाड़मेर………………………02982-221822 फलोदी………………………8905582100 जैसलमेर……………………9530438715 पाली…………………………02932-251546 बालोतरा…………………….9530438083 जैसलमेर……………………7727050726 सिरोही………………………9530431323