शादीशुदा महिला से चैट करता था युवक, गिफ्ट में दिया मोबाइल, बौखलाए पति ने काट दिए दोनों कान, पेट में मार दी गोली
ट्रक चालक रमेश की कुछ साल पहले मोबाइल की दुकान थी। इस दौरान उसकी प्रेमसुख की पत्नी से मित्रता हुई थी। उसने उस महिला को एक मोबाइल उपहार में दिया था, जिससे दोनों बात और चैट करने लग गए थे।
राजस्थान के जोधपुर के गांव की एक महिला को पहले मोबाइल गिफ्ट देना और फिर घनिष्ठता के बाद उससे मोबाइल पर बातचीत व चैट करना एक युवक को भारी पड़ गया। महिला के पति व दो अन्य युवकों ने बोरानाडा में एक फैक्टरी के सामने ट्रक लेकर आए युवक का कार में अपहरण कर नारनाडी ले गए, जहां मारपीट कर दोनों कान काट लिए। फिर पेट में गोली मारकर भाग गए। घायल को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) आनंदसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बिलाड़ा में लाम्बा गांव निवासी रमेश बिश्नोई का अपहरण कर दोनों कान काटे गए हैं। नाक भी काटने का प्रयास किया गया। आरोपियों ने युवक के पेट पर फायर भी किया। यह गोली दूसरी तरफ से निकल गई। उसे एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। लाम्बा गांव निवासी प्रेमसुख बिश्नोई व दो अन्य मौके से फरार हो गए। थानाधिकारी शकील अहमद के नेतृत्व में विशेष टीमें दोनों की तलाश की कर रही है।
ट्रक लेकर आया घायल, अपहरण कर ले गए
थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि लाम्बा गांव निवासी रमेश बिश्नोई ट्रक चालक है। वह ट्रक में शक्कर भरकर रात दो बजे बोरानाडा में शीतल पेय पदार्थ की फैक्ट्री के पास आया। कुछ ही देर में कार में प्रेमसुख व दो अन्य वहां आए। उन्होंने रमेश को जबरन नीचे उतारा और मारपीट करने लगे। फिर उसे कार में अपहरण कर नारनाडी ले गए, जहां मारपीट कर चाकू या किसी अन्य धारदार हथियार से दोनों कान के कुछ हिस्से काट लिए। घायल चिल्लाने लगा तो पेट में गोली मार दी। खून निकलने पर हमलावर कार में सवार होकर भाग गए। गश्त कर रहे एसीपी व अन्य पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया।
यह वीडियो भी देखें
दोनों पक्षों में हो चुका है झगड़ा
ट्रक चालक रमेश की कुछ साल पहले मोबाइल की दुकान थी। इस दौरान उसकी प्रेमसुख की पत्नी से मित्रता हुई थी। उसने उस महिला को एक मोबाइल उपहार में दिया था, जिससे दोनों बात और चैट करने लग गए थे। महिला के पति व घरवालों को पता लगा तो विरोध किया। रमेश को उलाहना भी दिया। इसके बावजूद वह महिला से बात कर रहा था। दोनों पक्षों में कई बार झगड़े भी हुए थे, लेकिन पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।