पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि लूनी थाना पुलिस की चेतक सुबह खेजड़ली चौराहे के पास नाका पर तैनात थी। खेजड़ली में दो जेसीबी से बजरी के अवैध स्टॉक डम्पर में भरे जाने की सूचना मिली। चेतक लेकर कांस्टेबल सुनील बिश्नोई व अशोक कुमार मौके पर पहुंचे, जहां एक चालक जेसीबी लेकर और दूसरा जेसीबी छोड़कर भाग गया। बजरी से भरा एक डम्पर चालक भगाने लगा। कार में रवि पुत्र हापूराम एस्कॉर्ट कर रहा था। चेतक ने पीछा किया तो चालक ने डम्पर को फिटकासनी रोड पर मोड़ लिया, जहां कच्चे मार्ग पर उसने डम्पर रोका और लिफ्ट ऊपर कर मार्ग के बीचों बीच बजरी खाली करने लगा। पुलिस पीछा करते हुए वहां पहुंची। कांस्टेबल सुरेश बिश्नोई डम्पर चालक के पास पहुंचा। वह चालक से बजरी के संबंध में बात करने लगा। इतने में चालक ने डम्पर भगाने के लिए सिपाही को कट मारा। टक्कर लगने से कांस्टेबल मुंह के बल नीचे गिर गया। चालक ने कांस्टेबल के ऊपर से डम्पर निकाल दिया। कमर के निचले हिस्से के ऊपर से डम्पर निकलने से खून निकलने लगा।
चेतक में पुलिस कांस्टेबल अशोक वारदातस्थल की तरफ भागा। तब तक चालक डम्पर को भगा ले गया था। साथी पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को अवगत कराया और फिर गंभीर हालत में लहूलुहान सिपाही को लेकर मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे, जहां गंभीर हालत में उसे आइसीयू में भर्ती कराया गया है।
डीसीपी राजर्षि राज वर्मा, एडीसीपी निशांत भारद्वाज व एसीपी आनंदसिंह राजपुरोहित अस्पताल पहुंचे। कांस्टेबल अशोक कुमार ने हापूराम बिश्नोई, भाई शिवलाल, रवि के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया। सांगासनी निवासी राणाराम बिश्नोई की डम्पर चालक के रूप में पहचान की गई है, जो फरार है।
डम्पर जब्त, सरपंच पति गिरफ्त में
एसीपी (बोरानाडा) आनंदसिंह राजपुरोहित ने बताया कि आरोपी हापूराम व शिवलाल भाई हैं। दोनों साझेदारी में बजरी का अवैध खनन व परिवहन करते हैं। पुलिस ने डम्पर जब्त किया। खेजड़ली में लॉयंस नगर निवासी सरपंच पति हापूराम पुत्र भैराराम बिश्नोई को पकड़ा गया है। थाना प्रभारी डॉ.हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि हापूराम भाई शिवलाल, पुत्र रवि के साथ अवैध खनन करता है।
खातेदारी जमीन निरस्त करवाएगी पुलिस
आरोपियों ने अपनी खातेदारी जमीन पर बजरी का भारी स्टॉक कर रखा था। लूनी थानाधिकारी डॉ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध ठिकानाें पर छापे मारे, जहां 1240 टन बजरी का भारी स्टॉक व जेसीबी जब्त की गई। कांस्टेबल को कुचलने में प्रयुक्त डम्पर भी पकड़ लिया गया। बजरी के अवैध खनन व चोरी करने के संबंध में पृथक से एफआइआर दर्ज की गई है। राजस्व विभाग से खातेदारी जमीन निरस्त को करवाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।