Vande Bharat: वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन अब केसरिया रंग में रंगी, राजस्थान में PM मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी
Vande Bharat Superfast Train: रैक को लेकर चर्चा है कि 22 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी देशनोक यात्रा के दौरान नई वन्दे भारत को वर्चुअल माध्यम से हरी झण्डी दिखा सकते हैं।
Vande Bharat Superfast Train: रेलवे की आधुनिक सेमी हाई स्पीड वन्दे भारत सुपरफास्ट ट्रेन अब नए केसरिया रंग में चलाने की योजना है। इसको देखते हुए पिछले करीब तीन दिन से केसरिया रंग में रंगी नई वन्दे भारत एक्सप्रेस जोधपुर मण्डल के लूणी-बनाड़ आदि स्टेशनों पर खड़ी की जा रही है। वर्तमान में 20 कोचों की यह वन्दे भारत एक्सप्रेस बनाड़ स्टेशन पर खड़ी है।
यह नई वन्दे भारत कब चलेगी, कहां तक चलेगी, इसको लेकर निर्णय नहीं लिया गया है। रेलवे उच्चाधिकारी भी इसको लेकर स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे है। अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड के आदेशानुसार ही रैक का संचालन होगा।
यह वीडियो भी देखें रैक को लेकर चर्चा है कि 22 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी देशनोक यात्रा के दौरान नई वन्दे भारत को वर्चुअल माध्यम से हरी झण्डी दिखा सकते हैं। प्रधानमंत्री की आगामी देशनोक यात्रा को देखते हुए जोन के महाप्रबंधक ने शनिवार को जोधपुर-बीकानेर के डीआरएम व मण्डल के उच्चाधिकारियों के साथ देशनोक स्टेशन का निरीक्षण किया था।
ट्रेन को लेकर ये संभावनाएं
जयपुर-दिल्ली होते हुए आगरा तक इस नई केसरिया वन्दे भारत रैक का उपयोग किया जा सकता है।
यह रैक अजमेर से पाली होते हुए आया, इसलिए इसको दिल्ली और जोधपुर से अजमेर के रास्ते जयपुर के लिए भी चलाया जा सकता है।
वर्तमान में साबरमती तक चल रहे वन्दे भारत के रैक को बदलकर इस रैक का उपयोग किया जा सकता है।
कुछ दिन पूर्व दिल्ली तक एकतरफा चली वन्दे भारत
12 मई को जोधपुर से दिल्ली तक एकतरफा वन्दे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस का संचालन किया गया था। इससे लोगों में उम्मीद जगी थी कि जयपुर के रास्ते दिल्ली तक वन्दे भारत का संचालन हो सकता है। ऐसे में एकतरफा ट्रेन के संचालन को ट्रायल माना गया था।