scriptJodhpur News: जोधपुर में दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम से नाराज ग्रामीणों ने पहले ही दिन जड़ा स्कूल पर ताला, प्रिंसिपल APO | Villagers angry with the results of class 10th board exam in Jodhpur locked the school on the very first day, Principal APO | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur News: जोधपुर में दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम से नाराज ग्रामीणों ने पहले ही दिन जड़ा स्कूल पर ताला, प्रिंसिपल APO

दसवीं कक्षा में कुल 42 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें 30 विद्यार्थी फेल हो गए थे। तीन थर्ड डिविजन बाई ग्रेस, चार सप्लीमेंट्री, एक छात्र सेकंड डिवीजन बाई ग्रेस और चार के प्रथम श्रेणी आई एवं उनमें भी दो विद्यार्थियों के ग्रेस मार्क्स आए थे।

जोधपुरJul 01, 2025 / 09:55 pm

Rakesh Mishra

today jodhpur news

स्कूल पर ताला जड़ विरोध जताते ग्रामीण। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के जोधपुर की भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के पीएमश्री स्कूल राउमा विद्यालय देवातड़ा का दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम खराब रहने से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा मंगलवार को स्कूल खुलते ही फूट पड़ा। गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर तालाबंदी करते हुए परिसर के बाहर टेंट लगाकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर शिक्षा विभाग व पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की।
ग्रामीणों की मांग पर स्कूल की प्रिंसिपल को एपीओ करने पर एक बार मामला शांत हो गया। गौरतलब है कि दसवीं बोर्ड परीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत पीएमश्री स्कूल राउमावि देवातड़ा का चयन होने के बाद लाखों रुपए का अतिरिक्त बजट मिला। स्कूल को आधुनिक स्मार्ट क्लास, विज्ञान प्रयोगशाला कम्प्यूटर लैब व प्रशिक्षित शिक्षकों जैसे संसाधन भी मुहैया कराए गए। इसके बावजूद स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहद कमजोर रहा।

30 विद्यार्थी फेल

दसवीं कक्षा में कुल 42 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से एक साथ 30 विद्यार्थी फेल हो गए थे। तीन थर्ड डिविजन बाई ग्रेस, चार सप्लीमेंट्री, एक छात्र सेकंड डिवीजन बाई ग्रेस और चार के प्रथम श्रेणी आई एवं उनमें भी दो विद्यार्थियों के ग्रेस मार्क्स आए थे।
तभी से यहां के ग्रामीणों में स्कूल प्रिंसिपल हेमलता एवं प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी थी। गर्मियों की छुट्टियों के बाद मंगलवार को स्कूल खुलते ही ग्रामीण सुबह 7 बजे स्कूल के बाहर एकत्रित हो गए और सरपंच लालसिंह सिसोदिया की अगुवाई में स्कूल के मैन गेट पर ताला जड़ दिया।
यह वीडियो भी देखें

स्कूल के बाहर लगाया टैंट

साथ ही स्कूल के बाहर टेंट लगाकर बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार खरताराम गोदारा, नायब तहसीलदार सुरेश बिश्नोई, सीबीईओ अलपुराम टाक व आरपी भागीरथ कड़वासरा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश का दौर शुरू किया।

प्रिंसिपल को एपीओ किया

परीक्षा का परिणाम इस बार कम रहा है। इससे नाराज ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन व तालाबंदी की थी। इसकी रिपोर्ट व लोगों की मांग उच्च अधिकारियों को भेजी गई है और फिलहाल प्रिंसिपल को एपीओ करके मुख्यालय सीबीईओ ऑफिस किया गया है।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur News: जोधपुर में दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम से नाराज ग्रामीणों ने पहले ही दिन जड़ा स्कूल पर ताला, प्रिंसिपल APO

ट्रेंडिंग वीडियो