पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में दोस्ती करने के बाद एक युवक ने महिला से बलात्कार किया और अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर दस महीने तक यौन शोषण करता रहा। पुलिस के अनुसार एक महिला ने युवक के खिलाफ बलात्कार व ब्लैकमेलिंग की एफआइआर दर्ज कराई है।
आरोप है कि पीड़िता का पिछले साल आरोपी से सम्पर्क हुआ था। धीरे-धीरे दोनों में मित्रता हो गई। वह पीड़िता से करीबी बढ़ाने लगा। गत वर्ष 10 अगस्त को वह पीड़िता को एक होटल में ले गया, जहां उसने पीड़िता से बलात्कार किया। इस दौरान उसने अश्लील फोटो वीडियो भी बना लिए। जिन्हें वायरल करने की धमकियां देकर वह महिला को ब्लैकमेल व यौन शोषण करने लग गया।
यह वीडियो भी देखें
थाने में मामला दर्ज
करीब दस महीने तक वह पीड़िता को ब्लैकमेल करता रहा। आखिरकार पीड़िता थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने एफआइआर दर्ज करने के साथ ही पीड़िता के बयान दर्ज किए और मेडिकल कराकर जांच शुरू की है। आपको बता दें कि पिछले महीने जोधपुर जिले के एक गांव में छेड़छाड़, बलात्कार व अश्लील फोटो वीडियो बनाकर वायरल की धमकियां देकर ब्लैकमेल करने से आहत होकर एक नाबालिग छात्रा ने विषाक्त गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली थी। आरोप है कि युवक ने ही उसे विषाक्त गोलियां लाकर दी थी।
Hindi News / Jodhpur / Rape News: होटल में महिला से किया रेप, आरोपी ने अश्लील फोटो-वीडियो बनाए, 10 महीने किया ब्लैकमेल, फिर हुआ कुछ ऐसा