पुलिस के अनुसार एक रिसॉर्ट में गुरुवार रात शादी समारोह था। रात करीब दस बजे दस साल की बालिका रिसॉर्ट के वॉशरूम गई। उसे अकेला देखकर रिसॉर्ट का वेटर भी वहां पहुंच गया। उसने मासूम से छेड़छाड़ की और गले में पहनी सोने की चेन छीनने की कोशिश करने लगा। यह देख बालिका एकबारगी घबरा गई, लेकिन उसने हिम्मत दिखाई और वेटर को धक्का देकर तुरंत वॉशरूम से बाहर भागी, जहां वह चीखने व चिल्लाने लगी। तब उसकी बुआ वहां आ गई। उसने मासूम को संभाला। तब तब अन्य परिजन व मेहमान भी आ गए। उसने वेटर की करतूत के बारे में अवगत कराया। तब तक वह वॉशरूम से भाग गया था।
फुटेज से पहचान, बुलाने पर नहीं आया, फिर पकड़ा
गुस्साए परिजन व मेहमानों ने रिसॉर्ट स्टाफ को बात बताई। सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर वेटर वॉशरूम में आते-जाते नजर आ गया। रिसॉर्ट स्टाफ ने उसे कॉल कर बुलाया, लेकिन वह नहीं आया। तब रिसॉर्ट कर्मचारी उसके कमरे में गए, जहां से उसे पकड़ लिया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पकड़कर ले गई। रात को उसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसे शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। पीडि़ता के बयान दर्ज कर मेडिकल कराया गया है। कोर्ट में बयान के बाद आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
वेटर का पक्ष लेने व अपशब्द बोलने का आरोप
वारदात का पता लगने पर रिसॉर्ट के स्टाफ ने अपने संचालक को फोन कर मौके पर बुलाया। आरोप है कि कार्रवाई करने की बजाय वह वेटर का पक्ष लेने लगा। परिजन व अन्य से अभद्रता की और अपशब्द भी कहे। पुलिस के सामने भी वह वेटर का पक्ष लेतारहा।