पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि कार में मादक पदार्थ की सप्लाई की जा रही थी। डीएसटी के कांस्टेबल भगाराम को सूचना मिली तो रोहिचा खुर्द के पास नाकाबंदी की गई। तभी रोहिचा की तरफ से आ रही कार को रूकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक कार रिवर्स में ही भगाने लगा। इस प्रयास में कार खेत की बाड़ में घुस गई। चालक व एक अन्य नीचे उतरकर अंधेरे में ही भाग निकले। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन वे पकड़े नहीं जा सके। थानाधिकारी डॉ. हनवंत सिंह मौके पर पहुंचे और कार की तलाशी लेकर 45.39 किलो डोडा पोस्त जब्त किया। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। कार्रवाई में डीएसटी के हेड कांस्टेबल ओमाराम, कांस्टेबल मोतीराम, देवेन्द्र, भगाराम, नरेन्द्र, सुनील व हड़मान शामिल थे।
लावारिस लोडिंग टैम्पो से 58 किलो डोडा जब्त
एडीसीपी (पश्चिम) निशांत भारद्वाज ने बताया कि चेतक के कांस्टेबल राजमोहन को गश्त के दौरान खेजड़ली से जाडन रोड पर पीसावास फांटा पुलिया के पास लावारिस लोडिंग टैंपो खड़ा नजर आया। उस पर तिरपाल ढका था, लेकिन डाला खुला था। टैम्पो की बॉडी में एक गोपनीय कपाट था। उसमें तीन कट्टे भरे थे। थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों कट्टे बाहर निकलवाए। जिनमें से 58.79 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया। उसमें मिले दस्तावेज से तस्करों का पता लगाया जा रहा है।
वांछित को घर से पकड़ा तो डोडा भी मिला
एसीपी (बोरानाडा) आनंदसिंह ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में वांछित श्यामलाल को पकड़ने के लिए विवेक विहार थाने के एएसआइ श्यामलाल ने भगतासनी गांव में मकान में दबिश दी। तलाशी लेने पर तीन कट्टो में 26 किलो डोडा पोस्त मिला। एनडीपीएस एक्ट में एफआइआर दर्ज कर भगतासनी निवासी श्यामलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। वह विवेक विहार में भी वांछित है।
डोडा खाली कर रहे थे, पुलिस देख एसयूवी ले भागे
कांस्टेबल महेश व रामकेश गश्त के दौरान पीपरली पहुंचे, जहां खिलेरियों की ढाणी के पास एसयूवी से डोडा पोस्त के कट्टे उतारे जा रहे थे। पुलिस को देख तस्कर एसयूवी भगाकर ले गए। पुलिस मौके पर पहुंची और दस कट्टों से 202 किलो डोडा पोस्त जब्त किया। एसयूवी के आधार पर तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।