scriptCG News: BJP की सरकार में ठेकेदार भ्रष्टाचार में लिप्त, ग्रामीणों ने लगाए ये गंभीर आरोप | CG News: Contractors involved in corruption in BJP government | Patrika News
कांकेर

CG News: BJP की सरकार में ठेकेदार भ्रष्टाचार में लिप्त, ग्रामीणों ने लगाए ये गंभीर आरोप

CG News: इस तरह का बोर्ड एक छोर से दूसरे छोर तक नहीं लगा है। इससे साफ स्पष्ट हो रहा है कि ठेकेदार विभाग के अधिकारी से साठं-गांठ कर निर्माण कार्य में कोताही बरती जा रही है।

कांकेरJan 14, 2025 / 03:49 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: ग्राम पटौद से पुसवाड़ा तक बनाई गई सड़क बनते ही उखड़ रही है। नए सड़क निर्माण में बरती जा रही लापरवाही से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना कि ठेकेदार की लापरवाही के चलते सड़क अभी से उखड़ने लगी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही विधायक व कलेक्टर से इसकी शिकायत की जाएगी। कुछ स्थानों सड़क पर दरार आने के बाद ग्रामीणों की नाराजगी पर ठेकेदार के कर्मचारियों ने पुन: उखाड़ कर मरम्मत किया है।

CG News: सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों की शिकायत

ग्राम पुसवाड़ा में करीब एक साल के बाद सड़क निर्माण शुरू हुआ, लेकिन निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने के कारण सड़क बनते ही दरार आने लगी है। ग्रामीणों ने कहा कि डामर कम मात्रा में डालने के कारण सड़क उखड़ने लगी है। उनका कहना था कि करीब दो करोड़ रुपए की लागत से बन रही सड़क में काफी अनियमितता बरती जा रही है। डामर की परत बहुत कम लगाई जा रही है। उनका कहना था कि करीब 5 किमी तक सड़क बनना था।
यह भी पढ़ें

ACB Raid in Kanker: तहसील कार्यालय में एसीबी की छापेमार कार्रवाई, रिश्वत लेते बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार..

बरती जा रही अनियमितता

ग्रामीणों ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार में भाजपा की सरकार होने के बाद भी ठेकेदार भ्रष्टाचार में लिप्त है। निर्माण कार्य में पूरी तरह अनियमितता बरती जा रही है। करीब एक साल पहले मात्र सड़क कि खोदाई कर छोड़ दिया गया था, उसके बाद बजरी गिट्टी व 12 एमएम की गिट्टी कुछ ही जगहों पर डाला गया था। एक वर्ष बीत जाने के बाद सड़क में डामर बिछाई जा रही है, जिसमें भी कई अनियमितता बरती गई है।

ठेकेदार का विभाग के अधिकारी से साठं-गांठ

CG News: सड़क निर्माण में अनियमितता तो बरती जा रही है। ठेकेदार की लापरवाही इससे और स्पष्ट हो रही है कि निर्माण कार्य किसके द्वारा किया जा रहा है, कितने की लागत से बन रही है। (chhattisgarh news) कौन विभाग कार्य एजेंसी है, कब से शुरू होना है और कब तक बनना है। इस तरह का बोर्ड एक छोर से दूसरे छोर तक नहीं लगा है। इससे साफ स्पष्ट हो रहा है कि ठेकेदार विभाग के अधिकारी से साठं-गांठ कर निर्माण कार्य में कोताही बरती जा रही है।

Hindi News / Kanker / CG News: BJP की सरकार में ठेकेदार भ्रष्टाचार में लिप्त, ग्रामीणों ने लगाए ये गंभीर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो