CG News: 40 गांव से आए थे देवी-देवता
परंपरा के मुताबिक, कांकेर राजमहल में पहले 40 गांवों से आए देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की गई। पुजारियों ने जरूरी रस्में निभाकर देवी-देवताओं को मेला स्थल के लिए रवाना किया। इस दौरान शहर के लोग आस्था में डूबे नजर आए। शहर भर में देवी-देवताओं के स्वागत के लिए विशेष तैयारी की गई थी। मेला शुरू होने से पहले राजमहल में महाराज अश्वनी प्रताप देव ने इस परंपरा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांकेर देवमेला का आयोजन 1938 से शुरू हुआ था। राजा भानुप्रताप देव ने इसकी शुरुआत की थी। बता दें कि इस बार के देवमेला में 40 गांवों के देवी-देवता शामिल हुए। आस्था और भक्ति से भरे इस मेले में देवी-देवताओं की टोली सबसे पहले ढाई परिक्रमा करती है। फिर सभी देवी-देवताओं की पूजा की जाती है। इस बार के देवमेला में भी भक्तों ने सुख-समृद्धि की कामना करते हुए देवी-देवताओं का पूजा-अर्चना किया। मेले के दौरान लोग परंपराओं का पालन करते हुए खुशी-खुशी शामिल हुए। इस दौरान सेवक भक्तू पटेल, पप्पू पटेल, शीतला मंदिर पुजारी खिलावन प्रसाद माली, पूरन माली, सेवक महेश ठाकुर, संजू, नारद आदि मौजूद रहे।
देवी-देवताओं का चावल से स्वागत
रविवार को देवी-देवताओं की टोली मेला स्थल पर पहुंची, तो परंपरा अनुसार उनका स्वागत फूल व अन्य सामग्रियों से किया गया। राजमहल में देवी-देवताओं का स्वागत चावल से किया गया। इस स्वागत समारोह के बाद देवी-देवताओं की टोली मड़ईभाठा मैदान में पहुंची। यहां विधिपूर्वक देवस्तंभ की ढाई परिक्रमा की। इस दौरान मेला स्थल पर बाजे-गाजे की धुन सुनाई दे रही थी। महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, सब देवी-देवताओं के दर्शन करने के लिए टूट पड़े थे।
इधर, गश्ती बढ़ाई तो कई संदिग्ध और नशेड़ी दबोचे गए
मडई मेला के मद्देनजर पुलिस ने नशेड़ी और अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ सत कार्रवाई की। एसपी आईके एलेसेला के निर्देश पर एएसपी दिनेश कुमार सिन्हा और एसडीओपी मोहसीन खान ने पूरे शहर में निगरानी बढ़ाई। इसके तहत पुलिस ने नया बस स्टैंड, भंडारीपारा, पुराना बस स्टैंड, शीतलापारा और बरदेभाठा में कई संदिग्धों को पकड़ा। इन लोगों ने अपना सही नाम-पता नहीं बताया। इनके खिलाफ बीएनएसएस की धारा 128 के तहत इस्तगासा तैयार किया गया है। लगभग सभी आरोपी मध्यप्रदेश और ओडिसा के रहने वाले हैं। इनमें संतोष सिंह सेंगर, धमेंद्र, करण सिंह, प्रेम सिंह, प्रहलाद सिंह, बाबूलाल, अजय लोहार, दीपक, रमेश बछड़ और कृष्णा कुमार आदि शामिल हैं। इनके अलावा बरदेभाठा चौक में कृष्णा कुमार को अवैध शराब बेचते पकड़ा गया। उससे 7 बोतल शराब बरामद की गई। इसकी कीमत 1500 रुपए है। उस पर आबकारी एक्ट के तहत मामला बनाया गया है।
हवाई झूला बना रहा मेले में आकर्षण
कांकेर मेले में इस बार का बड़ा आकर्षण हवाई झूला रहा। मेले में बच्चों और युवाओं के लिए झूले, खिलौनों की दुकानें, ट्रेन, पानी जहाज व अन्य मनोरंजन के साधन लगाए गए थे। सिंगारभाट, कोदाभाट, व्यासकोंगेरा, दसपुर, संरगपाल, गोविंदुपर समेत दर्जनभर गांवों के लोग मेला देखने पहुंचे थे। मेला स्थल पर हंसी-खुशी का माहौल था। यह मेला सालों-साल इसी तरह लोगों का ध्यान आकर्षित करते रहा है।