कांकेर रोडवेज की तरफ से रात्रि कालीन बस सेवा का शुभारंभ 5 जनवरी से होने जा रहा है। रात्रिकालीन बस सेवा प्रतिदिन बान्दे, पखांजूर, भानुप्रतापपुर से दुर्ग, भिलाई होकर रायपुर एवं रायपुर से वापसी भिलाई, दुर्ग, भानुप्रतापुर, पखांजूर बांदे तक आएगी।
बस की समय सारणी बान्दे से प्रस्थान रात्रि 10:00 बजे, पखांजूर रात्रि 11:00 बजे, दुर्ग सुबह 4:30 बजे, भिलाई सुबह 5:00 बजे, रायपुर सुबह 5:30 बजे, रायपुर से वापसी बस स्टैंड भाटागांव रात्रि 9:30 बजे, भानुप्रतापपुर रात्रि 2:00 बजे, पखांजूर सुबह 4:30 सुबह बंदे सुबह 5:00 बजे पहुंचेगी बस की यह सेवा मिलते ही क्षेत्रवासियाें में खुशी देखी गई है।
CG News: व्यापारियों, महिलाओं और बुजुर्गों का कहना है की बस सेवा और भी पहले से शुरू होनी चाहिए थी। क्योंकि एक ही बस के सहारे राजधानी से आना-जाना करना काफी दुबर हो चुका था। इसके चलते कईयो तरह की परेशानी आ रही थी। बस सेवा शुरू होने से हम सभी लोगों को काफी सुविधा प्राप्त होंगी।