scriptCG News: जाम में फंसे सांसद ने टीआई को सुनाई खरी खोटी, बोले- VIP को 1 घंटा रोकोगे… | CG News: MP Bhojraj Nag stuck in traffic lashed out at TI | Patrika News
कांकेर

CG News: जाम में फंसे सांसद ने टीआई को सुनाई खरी खोटी, बोले- VIP को 1 घंटा रोकोगे…

CG News: कांकेर लोकसभा के सांसद भोजराज नाग फिर सुर्खियों में है। सांसद भोजराज बीती रात अंतागढ़ से भानुप्रतापपुर आ रहे थे। इस दौरान नो एंट्री के चलते सांसद की कार घंटेभर जाम में फंस गई, जिसके बाद सासंद ने अपना आपा खो दिया।

कांकेरFeb 11, 2025 / 12:59 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: जाम में फंसे सांसद ने टीआई को सुनाई खरी खोटी, बोले- VIP को 1 घंटा रोकोगे...
CG News: कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी पर जमकर बरसे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। सांसद भोजराज नाग भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी को गालियां दे रहे हैं। खुले तौर पर वसूली का आरोप लगाते हुए शिकायतें मिलने की बात भी कही।

CG News: भारी वाहन का आवागमन बंद

माइंस की गाड़ियों में अवैध वसूली करने का आरोप लगाया। नगरवासियों के मांग पर साप्ताहिक बाजार के दिन 4 से 7.30 बजे तक भारी वाहन का आवागमन बंद किया जाता हैं। रविवार को नगर में चुनाव प्रचार के लिए रैली निकाली गई थी तो भारी वाहन का नो एंट्री 2 बजे से ही किया गया था।
रविवार देर शाम सांसद भोजराज नाग कार से अंतागढ़ से भानुप्रतापपुर जा रहे थे। इस दौरान भारी वाहनों की भीड़ में उनकी गाड़ी 1 घंटे तक जाम में फंसे रहने के चलते गुस्सा फूट पड़ा। सांसद ने तत्काल भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी को मौके पर बुलाया। पहुंचनें में कुछ विलंब क्या हो गया कि उस पर टूट पड़े व थाना प्रभारी सहित पुलिस के अन्य अधिकारियों पर भड़क गए। कुछ दिनों पूर्व पीडब्ल्यूडी के एक ठेकेदार पर मां बहन का गाली दिए थे जिसका भी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: बिलासपुर, रायगढ़ और धमतरी में वोटिंग के दौरान विवाद, पोलिंग बूथ में धक्कामुक्की, देखें वीडियो

तमाशा बना कर रख हो

मौके पर पहुंचे टीआई को खरी खोटी सुनाते हुए सांसद ने कहा, इस तरह का नाटक कर रहे हो। वसूली करने में लगे रहते हो। क्या नो एंट्री है? VIP गाड़ी जा रही है। तमाशा बनाकर रखे हो बत्तमीज कहीं के।

पुलिस का सहयोग नहीं मिलता: सांसद

सांसद भोजराज नाग ने भानुप्रतापपुर थाने पहुंचकर थाना प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। उच्च अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। सांसद ने कहा मुझे जेड प्लस सुरक्षा मिली है लेकिन पुलिस से कोई सुरक्षा नहीं दी जाती है। भोजराज नाग ने कहा कि मेरी कार घंटेभर तक जाम में फंसी रही। मुझे स्थानीय पुलिस का कोई सहयोग नहीं मिलता है। जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

घंटों के लिए बड़ी गाड़ियों के लिए नो इंट्री

CG News: कांग्रेस पार्षद नरेंद्र कुलदीप ने मीडिया से कहा कि भानुप्रतापपुर में ट्रैफिक का दबाव ज्यादा होने से नगरवासियों की मांग पर ही स्थानीय प्रशासन ने हर हफ्ते रविवार को कुछ घंटों के लिए बड़ी गाड़ियों के लिए नो इंट्री की है। रविवार को जाम में फंसने पर सांसद भोजराज नाग ने बीच सड़क पर टीआई को फटकार लगाकर गालियां दी। इसका वीडियो वायरल है।
सांसद टीआई को कहते दिख रहे हैं। ऊंघते ऊंघते आ रहा है। तुम्हारी बहुत शिकायत है। माइंस की गाड़ियों से पैसा वूसली करते हो। जैसी बातें कह रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि थाना प्रभारी उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तमतमाए सांसद कुछ सुनने को तैयार नहीं हैं।

Hindi News / Kanker / CG News: जाम में फंसे सांसद ने टीआई को सुनाई खरी खोटी, बोले- VIP को 1 घंटा रोकोगे…

ट्रेंडिंग वीडियो