scriptCG News: सड़क पर फैली रेत, गिट्टी व सरिया, लोगों को आवागमन हो रही परेशानी | CG News: Sand, ballast iron rods spread road, facing | Patrika News
कांकेर

CG News: सड़क पर फैली रेत, गिट्टी व सरिया, लोगों को आवागमन हो रही परेशानी

CG News: भानुप्रतापपुर जिले में वार्ड क्रमांक 11 में मुय मार्ग पर दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। यहां सड़क पर गिट्टी रेत और लोहे की रॉड पड़ी हुई है।

कांकेरMar 20, 2025 / 01:31 pm

Shradha Jaiswal

CG News: सड़क पर फैली रेत, गिट्टी व सरिया, लोगों को आवागमन हो रही परेशानी
CG News: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर जिले में वार्ड क्रमांक 11 में मुय मार्ग पर दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। यहां सड़क पर गिट्टी रेत और लोहे की रॉड पड़ी हुई है। मोटर साइकिल सवार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। यह स्थिति न केवल वार्डवासियों के लिए खतरनाक है, बल्कि यह सड़क की सुरक्षा को भी कमजोर करती है ।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: नगर पंचायत अध्यक्ष व सीएमओ से शिकायत

पूर्व मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान ने नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सीएमओ से शिकायत की है कि सड़क को खाली किया जाए ताकि आम जनता को आवागमन में परेशानी न हो। इसके अलावा उन्होंने कहा है की भानुप्रतापपुर नगर के विभिन्न 15 वार्डों में भी निर्माणहीन मटेरियल आम रास्ते में पड़े हुए है जिन्हें हटाया जाना चाहिए।
इस मामले में जांच की आवश्यकता है और नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सीएमओ को मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और सड़क को खाली करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

Hindi News / Kanker / CG News: सड़क पर फैली रेत, गिट्टी व सरिया, लोगों को आवागमन हो रही परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो