CG News: राजस्व विभाग द्वारा नहीं किया गया कोई कार्यवाही
अवैध उत्खनन कर हाइवा वाहन से रेत का परिवहन किया जा रहा था। ग्राम बरहेली के ग्रामीण 6 हाइवा वाहन को रोक कर राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों को बुला कर कार्यवाही करवाई हैं। कार्यवाही रोकने के लिए कई नेताओं का अधिकारियों के पास फोन आ रहा है। अब क्या कार्यवाही किया गया है यहां तो आने वाला समय बताएगा। पिछले कुछ दिनों से भानुप्रतापपुर शहर के अंदर से प्रतिदिन कई गाड़िया गुज़र रही हैं उसके बाद भी राजस्व विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है।
दमकसा क्षेत्र के चिहरो, भेलवापानी घाट से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। जिम्मेदार विभाग पूरी तरह मौन हैं। शिकायत किए जाने पर कार्रवाई नहीं हो रही है, जिसकी वजह से अवैध खनिज माफिया लोग अल्प समय में अब अकूल संपत्ति इकट्ठा कर लिए हैं। शिकायत करने पर धमकी और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।
प्रशासनिक अधिकारियों ने साधा चुप्पी
क्षेत्र में खनिज माफिया द्वारा दुर्गुकोंदल ब्लाक के नदी से रोजाना सैकड़ों ट्राली रेत निकाल रहे हैं। खनिज विभाग के उदासीन रवैये के चलते खनिज माफिया सक्रिय हैं। इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को होने के बावजूद वे चुप्पी साधे हुए हैं। शिकायतें होने पर प्रशासन द्वारा गिने चुने कुछ लोगों को पकड़ा जाता है। वहीं नाममात्र के लिए कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन अवैध उत्खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। मामले को लेकर दुर्गुकोंदल से संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने कॉल उठना जरूरी नहीं समझा।
ओवरलोड गाड़ियों के भार से सड़कें जर्जर
दो साल पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा नया सड़क का निर्माण किया गया था। यहां सड़क 12 टन तक के वाहनों की क्षमता हैं लेकिन रेत भारी वाहन 50 टन से ज्यादा ओवर लोड लेकर गुज़र रही हैं जिस कारण सड़क पूरी तरह से धस रही हैं। आक्रोश में ग्रामीण सड़क में उत्तर कर गाड़ियों को रोक कर विरोध प्रदर्शन किए और 6 गाड़ियों पर कार्यवाई की गई। राजनीतिक और प्रशासनिक पकड़
CG News: अवैध उत्खनन करने वालों की अच्छी पकड़ है। कोई जनप्रतिनिधि की बताता है, तो प्रशासनिक अधिकारियों की आड़ में चैन माउंटेन से उत्खनन करने में जुटे हुए हैं। रोजाना सैकड़ों हाइवा
अवैध रेत बड़े शहरों में सप्लाई किया जा रहा है। जिसकी जानकारी जिला व ब्लॉक मुख्यालय में बैठे सभी अधिकारियों को हैं उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
बिना लीज के उत्खनन
भेलवापानी व चिहरो के नदी से बिना अनुमति व लीज के रेत निकाली जा रही हैं। उसके बाद भी खनिज व राजस्व विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। अवैध उत्खनन के लिए कई बार ख़बर भी प्रकाशित किया गया है उसके बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं।