अब यह प्रोजेक्ट कबाड़ हो गया है। जनता की प्यास बुझाने वाले यंत्रों पर अव्यवस्था की ऐसी जंग चढ़ी कि इनमें से अधिकांश मशीनें बंद पड़ी हैं। पत्रिका की टीम ने शहर के कुछ प्रमुख स्थानों पर लगी वाटर एटीएम मशीन के मौजूदा हालात का जायजा लिया। 1 रुपए में पांच लीटर आरओ का पानी उपलब्ध कराने की योजना फेल हो रही है।
CG News: अधिकांश मशीनें बंद
शासन के तरफ से शहर में वाटर एटीम लगाने में लाखों रुपए खर्च किये, लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। वाटर एटीएम को शहर में ऐसे जगहों पर लगाया गया, जहां पर सबसे ज्यादा लोगों की आवाजाही रहती है, ताकि लोगों को सस्ती दर पर आरओ का शुद्ध पानी मिल जाए। जब मशीन लगाया गया तब शुरू में लोगों को एक रुपए में आरओ का शुद्ध पानी मिलता था। कुछ दिन बाद देखरेख के अभाव में मशीन खराब हो गया। पुराना बाजार पखांजूर बस स्टैंड में वाटर एटीएम मशीन में असामाजिक तत्वों ने तोडफ़ोड़ कर दिया। तब से मशीन खराब है जिसकी मरम्मत भी नहीं की जा रही है। ऐसे में इस भीषण गर्मी में लोगों को गला तर करने के लिए
दुकानों से 20 रुपए में पानी की बोतल खरीद कर प्यास बुझानी पड़ रही है। लाखों रुपये की ये मशीनें बेकार पड़ी हैं। नगर पंचायत प्रशासन इनकी सुध नहीं ले रहा है।
मशीन सिक्का तो निगल रही लेकिन पानी नहीं मिल रहा है
वाटर एटीएम से एक लीटर पानी सिर्फ दो रुपये में मिलता था, ताकि लोगों को दुकानों से 20 रुपये में पानी की बोतल न खरीदनी पड़े। लोगों को शुद्ध ठंडा पानी देने के लिए लगाए गए वाटर एटीएम अब किसी कबाड़ से कम नहीं दिखते हैं। राहगीर मनोज कड़ियाम, विजय साहू , बिट्टु पाल ने कहा कि वाटर एटीएम से उन्हें कम पैसे में शुद्ध पानी पीने को मिलता था, लेकिन अब ये शो पीस बन कर रह गए हैं।
क्रांतिकारी विचार मन के अध्यक्ष हरपाल सिंह ने कहा की वर्तमान सरकार को मूलभूत सुविधाओं पर कोई भी ध्यान नहीं है। गर्मी के समय लोग प्यास में तरस रहे हैं। 1 में 5 लीटर वाली पानी का स्कीम शासन की यह योजना फेल दिखाई दे रही है। 10 लाख के लागत से बने वाटर एटीएम का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है।
इस संबंध में नगर पंचायत पखांजूर के सब इंजीनियर अभिषेक दत्ता ने कहा है की बोर के धसने से पानी नहीं आने के चलते मशीन बंद है। सुधार के लिए कर्मचारियों को भेज दिया गया है। बहुत जल्द हालातो में सुधार हो जाएगी और लोगों को पानी की सुविधा फिर से मिलने लगेगा।