Crime News: मारपीट का सोशल मीडिया में वीडियो किया वायरल
कांग्रेस ने पूरे मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर सरकार पर निशाना साधा है। बताते हैं कि कोंडागांव के बासनवाही में ठेकेदार ने पहले वाहन चालक से मारपीट की थी। काफी मान-मनौव्वल के बाद भी ठेकेदार नहीं रूका। उसी ने मारपीट का वीडियो भी वायरल किया। कंपनी ने ड्राइवरों की पगार रोकी
Crime News: 29 अप्रैल को ड्राइवरों ने एकजुट होकर ठेकेदार से बदला लिया। सड़क पर उसकी बेदम पिटाई की। इस दौरान बीच-बचाव करने आए कंपनी के मैनेजर को भी पीटा। बताते हैं कि भारत माला के तहत वे छत्तीसगढ़ में कांकेर-कोंडागांव के बीच बन रहे सबसे बड़े टनल प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं। कंपनी ने उनकी पगार रोक रखी है।
ऐसे परेशानियों के बीच कुछ ड्राइवरों द्वारा घर चलाने के लिए
डीजल-पेट्रोल चुराने की बात कही जा रही है। इस बीच प्रोजेक्ट में अब तक ड्राइवर-हैल्पर समेत 4 लोगों की मौत का मुद्दा भी गरमा रहा है। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ मौतें संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हैं।